जंगमबाड़ी मठ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2020 तक होगा आयोजन

जंगमबाड़ी मठ स्थित जगदगुरु विश्वाराध्य गुरुकुल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वीर शैव महाकुंभ का आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 11:43 AM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 11:43 AM (IST)
जंगमबाड़ी मठ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2020 तक होगा आयोजन
जंगमबाड़ी मठ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 15 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2020 तक होगा आयोजन

वाराणसी, जेएनएन। जंगमबाड़ी मठ स्थित जगदगुरु विश्वाराध्य गुरुकुल शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वीर शैव महाकुंभ का आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। नलिनी गं. चिरमे व विनोदराव पाठक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बाबत 26 नवंबर को मठ के लोगों से पीएम मोदी की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। संसद भवन के विशेष कक्ष में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात में जगदगुरु चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी के साथ जय सिद्धेश्वर स्वामी, सांसद सोलापुर, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, रेल मंत्री सुरेश अंगड़ी, शिवनंद हिरेमठ शामिल थे। सभी ने आयोजन का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया।

वाराणसी में यह आयोजन 15 जनवरी से शुरू होकर 21 फरवरी 2020 तक आयोजित होगा। इस अवसर पर 40 दिनी कार्यक्रम में केंद्र सरकार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि प्रांतों के शिवाचार्य, विरक्त संत व महात्माओं के साथ मुख्यमंत्री व मंत्री आएंगे। शताब्‍दी समारोह के दौरान मठ में लोगों को बुलाने का दौर शुरू हो गया है। इसी के साथ ही मठ की ओर से माह भर में शुरू होने वाले आयोजन को देखते हुए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शताब्‍दी समारोह के लिए इस बार वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रित किया गया है। 

chat bot
आपका साथी