वाराणसी में अब 85 की तरफ बढ़ा पेट्रोल का भाव, डीजल 76 रुपये प्रति लीटर की ओर

पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार आग ही लगते जा रही है। बुधवार की रात को वाराणसी में पेट्रोल का भाव 85 रुपये के पास यानी 84.94 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। वहीं डीजल का भाव 76 रुपये के पास पहुंचकर 75.91 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 10:30 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 05:35 PM (IST)
वाराणसी में अब 85 की तरफ बढ़ा पेट्रोल का भाव, डीजल 76 रुपये प्रति लीटर की ओर
पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार आग ही लगते जा रही है।

वाराणसी, जेएनएन। पेट्रोल-डीजल के भाव में लगातार आग ही लगते जा रही है। बुधवार की रात को पेट्रोल का भाव 85 रुपये के पास यानी 84.94 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। वहीं डीजल का भाव 76 रुपये के पास पहुंचकर 75.91 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया था। लगातार बढ़ रहे भाव से आम लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। कोरोना काल में जहां पेट्रोल का भाव 70 रुपये के पास तक था वहीं अब इसके भाव में निरंतर ही उछाल मा रहे हैं।

इससे पहले सात जनवरी को पेट्रोल का भाव 84.55 रुपये प्रति लीटर था। वहीं डीजल की कीमत 75.41 रुपये प्रति लीटर थी। अगर पिछले साल की बात की जांच तो पांच दिसंबर को पेट्रोल 83 व डीजल 74 के ऊपर था। इसके बाद से ही थोड़े-थोड़े भाव बढ़ते ही जा  रहा है। ऐसे में अगर थोड़ा भी भाव बढ़ता है तो पेट्रोल 85 और डीजल 86 रुपये तक पहुंच सकता है। किसान सेवा केंद्र नियार्थ की संचालक मनीषा जैन बताती हैं कि बुधवार को जारी नए रेट के अनुसार रात 12 बजे से पेट्रोल व डीजल पर लागू हो गया।

तारीख       पेट्रोल     डीजल

5 दिसंबर     83.72   74.33

6 दिसंबर     83.93   74.62

7 दिसंबर     84.16   74.88

7 जनवरी     84.55   75.41

14 जनवरी    84.94   75.91

सोने-चांदी के भाव में भी उतार-चढ़ाव जारी

जागरण संवाददाता, वाराणसी : लग्न मुहुर्त समाप्त होने के बाद सोने-चांदी के भाव में और बढ़ावा ही हो रहा है। स्थिति है कि सोना प्रति 10 ग्राम 51 हजार से अधिक तक चांदी प्रति किलोग्राम 66 हजार से अधिक में चल रही है। उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के जिला महामंत्री किशोर कुमार सेठ बताते हैं कि सोने-चांदी का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार पर आधारित है। दोपहर में जारी रेट दूसरे दिन दोपहर तक जारी रहता है। ग्राहकों को चाहिए कि आभूषण की खरीदारी से पहले उस दिन का सराफा भाव की जानकारी जरूर रखे।

काशी में सराफा भाव

सोना (99.50) रुपये 51250/-प्रति दस ग्राम

चांदी सिल रुपये 66500/- प्रति किलो

चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा रुपये 82500/-

chat bot
आपका साथी