जरूरमंदों को मिले योजनाओं का लाभ, चिंता करें जनप्रतिनिधि, वाराणसी में बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बुधवार को वाराणसी में रोहनिया स्थित पार्टी कार्यालय में काशी क्षेत्र के सभी सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) तथा विधायकों (एमएलए व एमएलसी) की बैठक की। इसमें मिशन यूपी 2022 को बेहद महत्वपूर्ण बताया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:46 PM (IST)
जरूरमंदों को मिले योजनाओं का लाभ, चिंता करें जनप्रतिनिधि, वाराणसी में बोले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष

जागरण संवाददाता, वाराणसी। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बुधवार को रोहनिया स्थित पार्टी कार्यालय में काशी क्षेत्र के सभी सांसदों (लोकसभा व राज्यसभा) तथा विधायकों (एमएलए व एमएलसी) की बैठक की। इसमें मिशन यूपी 2022 को बेहद महत्वपूर्ण बताया। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने की चिंता सांसद व विधायक जरूर करें। उन्होंने अहंकार व अति आत्मविश्वास से बचने की सलाह भी दी।

बीएल संतोष ने कहा कि राजनीति में अहंकार और अति आत्मविश्वास सदैव घातक होता है। आवश्यक है कि हम जनता से निरंतर संपर्क में रहें। उनके काम को प्राथमिकता दें। पुराने कार्यकर्ताओं, पार्षदों, पंचायत सदस्यों, ब्लाक प्रमुखों, पार्टी कार्यकर्ताओं व सम विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से समन्वय व संवाद निरंतर बनाए रखें। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदो को मिलता रहे, इस बात की सभी चिंता जरूर कर लें। कहा कि विपक्षियों की गतिविधियों पर सजगता से नजर बनाए रखें। उसका सकारात्मक तरीके से जवाब दें।

बैठक में शांत रहीं स्मृति इरानी

कार्यक्रम के प्रारंभ में उन्होंने जनप्रतिनिधियों से चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए सुझाव मांगे। हालांकि, इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी शांत नजर आईं। उन्होंने सुझाव भी नहीं रखा। बैठक में केंद्रीय मंत्री डा.. महेंद्रनाथ पांडेय व पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी की मौजूदगी नहीं होने को लेकर भी चर्चाएं गर्म थीं। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव ने किया।

बैठक में इनकी थी मौजूदगी

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, सांसद व काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, गिरीश यादव, रमाशंकर पटेल, संगीता बलवंत, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य व अशोक धवन, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह, डा. अवधेश सिंह, भूपेश चौबे, सुशील सिंह, साधना सिंह आदि मौजूद थे। संचालन क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अशोक चौरसिया ने किया।

chat bot
आपका साथी