आजमगढ़ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हाथ में पोस्‍टर, बैनर और तिरंगा लेकर उतरे लोग

देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरी विरोधी पार्टियों के आहवान पर मंगलवार को आजमगढ़ जिले में भी लोग सड़क पर उतरे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:11 PM (IST)
आजमगढ़ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हाथ में पोस्‍टर, बैनर और तिरंगा लेकर उतरे लोग
आजमगढ़ में सीएए और एनआरसी के खिलाफ हाथ में पोस्‍टर, बैनर और तिरंगा लेकर उतरे लोग

आजमगढ़, जेएनएन। देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरी विरोधी पार्टियों के आहवान पर मंगलवार को आजमगढ़ जिले में भी लोग सड़क पर उतरे। आजमगढ़ जिले में सीएए और एनआरसी के खिलाफ एक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्‍या में लोगों की भीड़ उमड़ी और सीएए व एनआरसी का विरोध जताया।

इस दौरान हाथ में पोस्‍टर, बैनर के साथ ही तिरंगा झंडा हाथ में लेकर महिलाओं ने भी काफी संख्‍या में अपनी हाजिरी लगाई और सरकार के कदमाें का विरोध किया। आयोजन स्‍थल पर लोगों की काफी भीड़ मौके पर मौजूद रही जबकि सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर सुरक्षा बलाें की भी काफी तैनाती की गई है। जिले में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में भाजपा के अलावा अन्‍य प्रमुख पिपक्षी दलों के लोगों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी