पीडीडीयू जंक्शन आईएसओ प्रमाणित स्टेशनों की सूची में हुआ शामिल, यात्री सुविधाओं में रहा अव्वल

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन अब अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) प्रमाणित स्टेशनों की सूची में शुमार हो गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:39 PM (IST)
पीडीडीयू जंक्शन आईएसओ प्रमाणित स्टेशनों की सूची में हुआ शामिल, यात्री सुविधाओं में रहा अव्वल
पीडीडीयू जंक्शन आईएसओ प्रमाणित स्टेशनों की सूची में हुआ शामिल, यात्री सुविधाओं में रहा अव्वल

चंदौली, जेएनएन। दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन अब अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) प्रमाणित स्टेशनों की सूची में शुमार हो गया है। पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली मसलन ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छता व हरित वातावरण आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट पहल के चलते इसे यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस कदम से व्यापार, स्वामित्व, औद्योगिक और वाणिज्यिक मानकों को बढ़ावा मिलेगा। अब नामचीन जंक्शन का कद और बढ़ गया है। इतना ही नहीं सालिड वेस्ट को अलग-अलग जमा किया जाएगा। इसके बाद प्लास्टिक वेस्ट को पुन: उपयोग में लाया जाएगा।

स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला ने बताया कि 14001 2015 इंटरनेशनल मानक पर जंक्शन को पर्यावरण प्रबंधन, बेहतर यात्रियों सुविधा उपलब्ध कराने, स्वच्छता व इको फ्रेंडली के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण (आईएसओ) से र्सिटफाइड किया गया है। जंक्शन परिसर, वेटिंग हॉल, रिटायङ्क्षरग रूम, रिफ्रेशमेंट एरिया वगैरह में स्वच्छता व स्वास्थ्यप्रद माहौल देने के लिए यह प्रमाणित किया गया। इतना ही नहीं, जंक्शन परिसर में यात्रियों को पीने का स्वच्छ जल व उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जंक्शन पर सॉलिड वेस्ट को अलग-अलग जमा करने, बायो कम्पोजिट र्विटकल बागवानी, प्लास्टिक वेस्ट की रिसाइक्लिंग और ऊर्जा दक्षता में एलईडी की व्यवस्था भी बेहतर है। डीएमई पुष्कर कुमार जंक्शन परिसर को स्वच्छ रखने को लगातार कड़ी मेहनत कर रहे है। आईएसओ र्सिटफाइड कराने में पैसेंजर सुविधा व स्वच्छता का अहम योगदान रहा है।

chat bot
आपका साथी