गाजीपुर में ट्रक से टकराई पवन एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

बंद हो चुके रेलवे क्रासिंग के पीलर संख्या 167/3 के सामने शुक्रवार की देर रात एक ट्रक लोहे का गार्डर तोड़ते हुए औड़िहार-मऊ ट्रैक पारकर औड़िहार-गाजीपुर ट्रैक पर फंस गया। इस बीच 11.23 बजे रात में जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन संख्या 01062 डाउन पवन एक्सप्रेस आ गई।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:09 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:09 PM (IST)
गाजीपुर में ट्रक से टकराई पवन एक्सप्रेस, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
ट्रक लोहे का गार्डर तोड़ते हुए औड़िहार-मऊ ट्रैक पारकर औड़िहार-गाजीपुर ट्रैक पर फंस गया।

गाजीपुर, जेएनएन। सैदपुर से बहरियाबाद जाने वाली सड़क पर तरवनियां के पास बंद हो चुके रेलवे क्रासिंग के पीलर संख्या 167/3 के सामने शुक्रवार की देर रात एक ट्रक लोहे का गार्डर तोड़ते हुए औड़िहार-मऊ ट्रैक पारकर औड़िहार-गाजीपुर ट्रैक पर फंस गया। इस बीच 11.23 बजे रात में जयनगर से लोकमान्य तिलक जा रही ट्रेन संख्या 01062 डाउन पवन एक्सप्रेस आ गई। ट्रैक पर ट्रक खड़ा देख चालक ने तीन बार ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। धीमी गति में ट्रेन ट्रैक के बीचोबीच खड़े ट्रक से टकरा गई। ट्रेन में फंसकर ट्रक 70 मीटर दूर तक गया। संयोगवश कोई हादसा नहीं हुआ। रात में पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के लोग पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर ट्रक को ट्रैक से हटवाकर सड़क किनारे किया तब ट्रेन आगे रवाना हुई। इस दौरान पवन एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे तक यहां खड़ी रही।

बता दें कि सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर तरविनयां के पास स्थित रेलवे क्रासिंग के नीचे अंडर पास बनाकर रेलवे क्रासिंग का आम रास्ता बंद कर दिया गया है। सभी वाहन व नागरिक अंडरपास से आते-जाते हैं। रेलवे क्रासिंग

के दोनों तरफ लोहे का गार्डर तोड़कर व गिट्टी आदि रखकर बंद कर दिया गया है। साथ ही बोर्ड लगा दिया गय है कि अंडर पास से आगमन करें। ट्रक बहरियाबाद से सैदपुर की तरफ जा रहा था। चालक ने बोर्ड व बंद किए गए रेलवे क्रासिंग का ध्यान नहीं दिया गया और लोहे का गार्डर तोड़ते हुए लादी गई गिट्टी के ऊपर से होकर एक ट्रैक पार करते हुए दूसरे ट्रक औड़िहार-गाजीपुर ट्रैक पर जाकर फंस गया।

ट्रक फंसने के बाद चालक व खलासी भाग निकले। इस बीच पवन एक्सप्रेस तेज गति से वाराणसी की तरफ जा रही थी। चालक ने खड़े ट्रक को देखा ट्रेन रोकने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि, चालक ने गति नियंत्रित कर ली थी जिसके चलते धीमी गति से ट्रक से टक्कर हुई। इसके बाद ट्रक घूमकर ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गया और 70 मीटर दूर तक औडिहार की तरफ गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग कोई हादसा होने की आशंका पर घर से बाहर आ गए। ट्रेन चालक की सूचना पर आरपीएफ औड़िहार और जीआरपी सैदपुर भी आ गई। रात में ही सीओ राजीव द्विवेदी व कोतवल रविंद्रभूषण मौर्य पहुंचे। सीओ ने पीएनसी के अधिकारी से बातकर जेसीबी मंगाई और किसी तरह ट्रक को हटाया गया तब आवागमन सुचारू हो सका। सीओ ने बताया कि ट्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। इधर आरपीएफ प्रभारी नरेश मीणा ने बताया कि मुकदमा कायम कर लिया गया है। 

chat bot
आपका साथी