आधा दर्जन विमान लेट होने से यात्री हुए परेशान, घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा लोगों को

वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली कोलकाता और अहमदाबाद से वाराणसी आने और जाने वाले आधा दर्जन विमान विलंबित रहे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 08:53 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 08:53 PM (IST)
आधा दर्जन विमान लेट होने से यात्री हुए परेशान, घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा लोगों को
आधा दर्जन विमान लेट होने से यात्री हुए परेशान, घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा लोगों को

वाराणसी, जेएनएन। वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद से वाराणसी आने और जाने वाले आधा दर्जन विमान विलंबित रहे। विमान विलंबित होने के चलते यात्रियों को घंटों तक एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा। दिल्ली से वाराणसी आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 427 अपने निर्धारित समय से 1.30 घंटे विलम्बित रहा। कोलकाता से वाराणसी का विमान एआई 422 अपने निर्धारित समय से 3.10 घंटे विलंबित रहा। मुंबई से वाराणसी आने वाला स्पाइस जेट का विमान एसजी 246 अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंबित रहा। अहमदाबाद से वाराणसी आने वाला स्पाइस जेट का विमान एसजी 971 दो घंटे विलंबित रहा। कोलकाता से वाराणसी आने वाला स्पाइस जेट का विमान 3328 ढाई घंटे विलंबित रहा। इसी तरह दिल्ली से वाराणसी आने वाला विस्तारा एयरलाइंस का विमान यूके 994 भी करीब एक घंटे विलंबित रहा। विमान विलंबित होने के चलते यात्रियों को काफी परेसान होना पड़ा। वहीं इस बारे में एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया की ऑपरेशनल कारणों से विमान विलंबित थे।

chat bot
आपका साथी