Panchayat Elections in Varanasi : पोलिंग पार्टियां कल होंगी रवाना, मतदान 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक

पंचायत चुनाव के मतदान के लिए जिले के आठों ब्लाक से पोलिंग पोर्टियां 18 अप्रैल को सुबह सात बजे से बूथों के लिए रवाना होंगी। जिले के 2592 बूथों पर 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 08:10 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 08:10 AM (IST)
Panchayat Elections in Varanasi : पोलिंग पार्टियां कल होंगी रवाना, मतदान 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक
वाराणसी के आठों ब्लाक से पोलिंग पोर्टियां 18 अप्रैल को सुबह सात बजे से बूथों के लिए रवाना होंगी।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए जिले के आठों ब्लाक से पोलिंग पोर्टियां 18 अप्रैल को सुबह सात बजे से बूथों के लिए रवाना होंगी। ब्लाकों पर इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचातय सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए जिले के 2592 बूथों पर 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बूथों को सैनिटाइज कराने के साथ ही मतदाताओं को वोटिंग के दौरान सैनिटाइजर की व्यवस्था व हाथ धोने के साबुन आदि रखने के आयोग की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी को ओर से भी इस बाबत निर्देश मजिस्ट्रेटों को दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही वोटिंग के दौरान मतदाताओं के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के साथ ही ही सभी को मास्क लगाकर ही मत देने को कहा गया है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके।

मतदान केंद्र पर तैनात सभी कार्मिकों को मॉस्क लगाना अनिवार्य किया गया है। इस बार एक ही बैलेट बाक्स में ग्राम प्रधान समेत अन्य चारों पदों के मतपत्र डाले जाएंगे। ब्लाक पर मतपत्रों के बंडल आदि बनाए जा चुके हैं। पोलिंग पोर्टियों की रवानगी के दौरान स्टेशनरी मतपत्र के अलावा अन्य जरूरी सामान दिए जाएंगे। बैलेट बाक्स भी ब्लाकों पर पहले ही भेजे जा चुके हैं।

ब्लाकवार मतदान केंद्र, मतदान स्थल व वोटर की स्थिति

ब्लाक ----------मतदान केंद्र --मतदेय स्थल -----मतदाता

सेवापुरी -----------101 -----------308-------   208750

बड़ागांव -----------101-----------308--------  212963

पिंडरा--------------132 ---------- 378------- 250170

हरहुआ-------------089-----------254--------  165187

चोलापुर-------------107-----------317-------- 219550

चिरईगांव -----------095-----------305---------198650

आराजीलाइन ------145-----------433--------- 290836

काशी विद्यापीठ ----080-----------291----------207482

मैदान में सीट व प्रत्याशियों की संख्या

--ग्राम प्रधान की 694 सीट पर 4338 प्रत्याशी मैदान में

- जिला पंचायत सदस्य की 40 सीट पर 554 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

- बीडीसी के 1007 सीट पर 21 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, घोषणा होनी शेष

-अब बीडीसी सदस्य के लिए 986 सीट पर चुनाव लड़ेंगे 4530 प्रत्याशी

-ग्राम पंचायत सदस्य की 8978 सीट पर 4751 निर्विरोध, 2900 रिक्त, 1327 सीट पर चुनाव

जिले में कुल वोटर ---17 लाख 53 हजार 588

आराजीलाइन में सर्वाधिक वोटर 2 लाख 90 हजार 836

हरहुआ में सबसे कम वोटर एक लाख 65 हजार 187

chat bot
आपका साथी