Panchayat Elections in Varanasi : Polling पार्टियां आज संभालेंगी 2592 बूथों की कमान, आठ ब्‍लाकों में मतदान कल

वाराणसी में पंचायत चुनाव के मतदान के लिए जिले के आठों ब्लाक से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व कोविड संक्रमण की चुनौती बीच पोलिंग पोर्टियां 18 अप्रैल को सुबह से बूथों के लिए रवाना होने लगेंगी। शाम तक सभी 2592 बूथों की कमान संभाल लेंगे।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:28 PM (IST)
Panchayat Elections in Varanasi : Polling पार्टियां आज संभालेंगी 2592 बूथों की कमान, आठ ब्‍लाकों में मतदान कल
कोविड संक्रमण की चुनौती बीच पोलिंग पोर्टियां 18 अप्रैल को बूथों के लिए रवाना होने लगेंगी।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए जिले के आठों ब्लाक से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम व कोविड संक्रमण की चुनौती बीच पोलिंग पोर्टियां 18 अप्रैल को सुबह से बूथों के लिए रवाना होने लगेंगी। शाम तक सभी 2592 बूथों की कमान संभाल लेंगे। बूथों को पहले से ही सैनिटाइज करने का दावा किया जा रहा है ताकि कार्मिक पूरी तरह सुरक्षित रहे। ब्लाकों पर पार्टियों की रवानगी की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

पार्टियों की रवानगी से दो घंटे पूर्व कार्मिकों की ड्यूटी जारी होने की बात कही जा रही है। दस फीसद कार्मिक रिजर्व में रहेंगे। प्राथमिकता के तहत गंभीर रूप से बीमार, कोविड संक्रमित के साथ ही दिव्यांग, धात्री व गर्भवती महिलाओं को ड्यूटी से मुक्त करने की बात कही गई है। एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान कार्मिक होंगे। पार्टियों की रवानगी के लिए ब्लाकवार डेस्क बनाएं गए हैं। प्रत्येक डेस्क के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। बूथों पर नजर रखने के लिए आठ सुपर जाेनल, 31 जोनल, 115 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इस प्रकार 13 रिजर्व समेत 154 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पार्टियों की रवानगी के दौरान स्टेशनरी के साथ ही बैलेट पेपर व बैलेट बाक्स दिए जाएंगे। पार्टियां निर्धारित बसों से मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे।

जिले के 2592 बूथों परग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचातय सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के पद के लिए 19 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस चुनाव में कुल जिले में 17 लाख 53 हजार 588 वोटर मतदान में भाग लेंगे। एक ही बैलेट बाक्स में ग्राम प्रधान समेत अन्य चारों पदों के मतपत्र डाले जाएंगे।मतदाताओं को वोटिंग के दौरान सैनिटाइजर की व्यवस्था व हाथ धोने के साबुन आदि रखने के आयोग की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वोटिंग के दौरान मतदाताओं के बीच शारीरिक दूरी का अनुपालन व मास्क लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्र पर तैनात सभी कार्मिकों को माॅस्क लगाना अनिवार्य होगा।

ब्लाकवार मतदान केंद्र, मतदान स्थल व वोटर की स्थिति

ब्लाक -- -- -- -- -- मतदान केंद्र -- मतदेय स्थल -- -- -मतदाता -- मजिस्ट्रेट की तैनाती

सेवापुरी -- -- -- -- -- -101 -- -- -- -- -- -306 -- -- -- -208750 -- -- -- -- -- 16

बड़ागांव -- -- -- -- -- -101 -- -- -- -- -- -308 -- -- -- -- 212963 -- -- -- -- -18

पिंडरा -- -- -- -- -- -- -- 132 -- -- -- -- -- -378 -- -- -- -250170 -- -- -- -- -- 23

हरहुआ -- -- -- -- -- -- -089 -- -- -- -- -- -254 -- -- -- -- 165187 -- -- -- -- -17

चोलापुर -- -- -- -- -- -- -107 -- -- -- -- -- -317 -- -- -- -- 219550 -- -- -- -- -15

चिरईगांव -- -- -- -- -- -095 -- -- -- -- -- -305 -- -- -- -- 198650 -- -- -- -- -17

आराजीलाइन -- -- -- 145 -- -- -- -- -- -433 -- -- -- -- -290836 -- -- -- -- -21

काशी विद्यापीठ -- -- 080 -- -- -- -- -- -291 -- -- -- -- -207482 -- -- -- -- -14

मैदान में सीट व प्रत्याशियों की संख्या

-694 ग्राम प्रधान की सीट पर 4338 प्रत्याशी मैदान में

-40 जिला पंचायत सदस्य की सीट पर 554 प्रत्याशी

- 986 बीडीसी सीट पर चुनाव मैदान में 4530 प्रत्याशी

-- 21 बीडीसी प्रत्याशी पहले निर्विराेध निर्वाचित, घोषणा शेष

-1327 प्रत्याशी सिर्फ ग्राम पंचायत सदस्य की लड़ेंगे चुनाव

-4751 ग्राम पंचायत सदस्य पहले ही निर्विराेध हो चुके निर्वाचित

-17 लाख 53 हजार 588 वोटर मतदान में करेंगे भागीदारी

वाराणसी में पंचायत चुनाव

-850 मतदान केंद्र

-27 संवेदनशील मतदान केंद्र

-75 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र

-748 सामान्य मतदान केंद्र

- 10372 पीठासीन अधिकारी समेत कार्मिकेों की तैनाती

chat bot
आपका साथी