Panchayat Elections in Varanasi : पोलिंग पार्टियां ब्लाकों से बूथों के लिए रवाना, मतदान कल सुबह सात बजे से

पार्टियां शाम तक बूथों की कमान संभाल लेंगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । अबकी प्रत्येक बूथ पर रखे हुए एक मतपेटिका में मतदाताओं को ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य पद का मतपत्र वोटिंग के बाद बॉक्स में डालना होगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 02:59 PM (IST)
Panchayat Elections in Varanasi : पोलिंग पार्टियां ब्लाकों से बूथों के लिए रवाना, मतदान कल सुबह सात बजे से
वाराणसी में पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां शाम तक बूथों की कमान संभाल लेंगी।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां सुबह सात बजे से ही ब्लाकों से रवाना होने लगी हैं। पार्टियां शाम तक बूथों की कमान संभाल लेंगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । अबकी प्रत्येक बूथ पर रखे हुए एक मतपेटिका में मतदाताओं को ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य,  जिला पंचायत सदस्य पद का  मतपत्र वोटिंग के बाद बॉक्स में डालना होगा। मतपत्र के रंग अलग अलग निर्धारित है। प्रधान पद के लिए इस बार हरे रंग का, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद , बीडीसी के लिए नीला व् जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होगा। बूथों पर वोटिंग के बाद सभी मटेटिकाए ब्लाक पर तय स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी। मतदान 19 अप्रैल को और वोटों की गिनती दो मई को होनी है। जिले में वोटर की कुल संख्या 17 लाख 53 हजार 588 है। ब्लाक पर ही वोटों की गिनती होगी।  
बड़ी संख्या में कार्मिकों की अनुपस्थिति
कोविड की वजह से कार्मिको की अनिपस्थिति ज्यादा है। कई ब्लाकों में रिजर्व में रखे गए कार्मिको की तैनाती की जा रही है। इसमे पीछे मुख्य वजह कार्मिको की कोविड की चपेट में आना बताया जा रहा है।
जिले मतदाता की संख्या
चिरईगांव--188650
सेवापुरी--208750
आराजीलाइन--290836
पिंडरा--250170
चोलापुर--219550
काशी विद्यापीठ--207482
हरहुआ--165187
बड़ागांव--212863

अबकी एक ही बैलेट बॉक्स में चारों पदों के प्रत्याशियों का डाला जाएगा मतपत्र
- ग्राम प्रधान का मतपत्र होगा हरा
- ग्राम पंचायत  सदस्य का सफेद
- क्षेत्र पंचायत सदस्य का नीला
-जिला पंचायत सदस्य का गुलाबी

chat bot
आपका साथी