Panchayat Elections in Varanasi : बड़ागांव में मतपेटी छीनने वाले 150 ग्रामीणों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज

पिण्डरा विकास खण्ड के बूथ संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय प्रसादपुर गांव में कल हो रहे मतदान के दौरान शाम लगभग 630 बजे ग्रामीणों द्वारा मतपेटी लूटने और पथराव किए जाने के मामले में पीठासीन अधिकारी द्वारा डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:51 PM (IST)
Panchayat Elections in Varanasi  : बड़ागांव में मतपेटी छीनने वाले 150 ग्रामीणों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज
मतपेटी लूटने और पथराव किए जाने के मामले में पीठासीन अधिकारी द्वारा एफआइआर दर्ज कराया गया है।

वाराणसी, जेएनएन। बड़ागांव स्थानीय थाना क्षेत्र के पिण्डरा विकास खण्ड के बूथ संख्या 311 प्राथमिक विद्यालय प्रसादपुर  गांव में कल हो रहे मतदान के दौरान शाम लगभग 6,30 बजे ग्रामीणों द्वारा मतपेटी लूटने और पथराव किए जाने के मामले में पीठासीन अधिकारी द्वारा डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सोमवार की शाम 6,30 बजे मतदान के पश्चात चुनाव कर्मियों मतपेटी को सील कर बस में रखने जा रहे थे उसी दौरान प्रसादपुर गांव के ही लगभग डेढ़ सौ लोग मतदान कर्मियों को उपर पथराव करते हुए मत पेटी छीन कर भाग निकले ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव से पीठासीन अधिकारी हिमांशु पाल के सिर में गंभीर चोटें आई है। काफी खोजबीन के बाद पुलिस कर्मियों को मत पेटी मिली जिस का सील टूटा हुआ था। पीठासीन अधिकारी शशि कुमार ने बड़ागांव थाने में पथराव करने व मतपेटी छीनने वालों के विरुद्ध 147 186 188 323 326 353 समेत 171ग की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस की भूमिका संदिग्ध एक ही नाम से कई मुकदमे

पंचायत चुनाव के दौरान सेवापुरी ब्लॉक के कपसेठी थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद दो पक्षों में मारपीट हो गया। जहां घायल उपेंद्र के तहरीर पर आशीष कुमार सिंह समेत चार लोगों के ख़िलाफ तहरीर दिया गया। वहीं आशीष कुमार सिंह के तरफ से महेंद्र यादव समेत आठ लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया मारपीट के मामले के आरोपी रहे आशीष कुमार सिंह को कपसेठी पुलिस द्वारा बैठा लिया गया वहीं हिरासत में लिए जाने पर आक्रोशित भाजपाइयों ने कपसेठी थाने पहुंच आरोपी को छुड़ा ले गए फिर हाल दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।19 अप्रैल को हुए पंचायत चुनाव के बाद देर शाम कुछ लोगों द्वारा कुछ लोगों के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब कि एक पक्छ का कहना है कि पुलिस जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ कार्यवाही करने में कोताही कर रही है।

chat bot
आपका साथी