Panchayat Elections 2021 : वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में पंचायत चुनाव तो जीते पर 67 हार गए मौत से

यह पहला मौका है जब पूर्वांचल के 10 जिलों में 67 प्रत्याशियों की मौत पर प्रशासन को दोबारा चुनावी कसरत करानी पड़ी है। रविवार को इन सब प्रभावित सीटों पर नए सिरे से वोट भी डाल दिये गये हैं लेकिन ऐसे परिवारों को नहीं मिटने वाला घाव हरा ही रहेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:36 AM (IST)
Panchayat Elections 2021 : वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में पंचायत चुनाव तो जीते पर 67 हार गए मौत से
पूर्वांचल के 10 जिलों में 67 प्रत्याशियों की मौत पर प्रशासन को दोबारा चुनावी कसरत करानी पड़ी है।

बलिया [संग्राम सिंह]। सब चुनाव जीतते हैं, गले में सफलता का हार पहनने के लिए, लेकिन इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नियति ने गजब खेल खेला। वाराणसी समेत पूर्वांचल के आठ जिलों में 27 प्रत्याशियों ने डंके की चोट पर चुनाव जीत तो लिया, लेकिन वह मौत से हार गए। कोरोना और उससे जुड़ी व्याधियों ने जीत की माला में श्राद्ध के मोती पिरो दिये। इसमें ग्राम प्रधान के 19, क्षेत्र पंचायत सदस्य के सात व जिला पंचायत सदस्य के एक प्रत्याशी शामिल हैं।

नौ प्रत्याशियों की मौत मतगणना के दिन अथवा उसके बाद हो गई। यह सारे लोग चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे। कुछ ने कोविड टेस्ट कराया जबकि बहुतों ने नहीं, लेकिन उनकी मौतों के लक्षण कोरोना जैसे ही सामने आए हैं। यह पहला मौका है, जब पूर्वांचल के 10 जिलों में 67 प्रत्याशियों की मौत पर प्रशासन को दोबारा चुनावी कसरत करानी पड़ी है। रविवार को इन सब प्रभावित सीटों पर नए सिरे से वोट भी डाल दिये गये हैं, लेकिन ऐसे परिवारों को नहीं मिटने वाला घाव हमेशा हरा ही रहेगा।
जो प्रत्याशी जीते और मौत से हारे
19 : ग्राम प्रधान
01 : जिला पंचायत सदस्य
07 : क्षेत्र पंचायत सदस्य
सर्वाधिक प्रभाव आजमगढ़ व बनारस में
आजमगढ़ में सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों की मौत हुई है जबकि बनारस में भी पांच प्रत्याशी चुनाव जीतने के बावजूद शपथ नहीं ले सके। इसके अलावा जौनपुर व मीरजापुर में तीन-तीन, बलिया व गाजीपुर में दो-दो और मऊ व चंदौली में एक-एक प्रत्याशियों की भी मौत चुनाव जीतने के बाद व पहले हो गई।
यह रहे मौत के कारण
कोरोना से कुल सात मौतें हुई हैं। इसके अलावा ब्लड प्रेशर, सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द व आक्सीजन की कमी से 12 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। हृदयाघात से भी 18 प्रत्याशी मरे हैं। जबकि मामूली सर्दी-जुकाम से 15 जबकि सड़क हादसे में एक प्रत्याशी ने जान गंवाई है।
जीत कर भी नहीं पहन सके विजय की माला
जिला : वाराणसी
ब्लाक : पिंडरा
ग्राम पंचायत : नंदापुर
प्रत्याशी : सुनरा देवी
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : ह्रदयाघात
मृत्यु तिथि : 2 अप्रैल

ब्लाक : चोलापुर
ग्राम पंचायत : छित्तमपुर
प्रत्याशी : वीणा सिंह
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सामान्य बीमारी।
मृत्यु तिथि : 29 अप्रैल

ब्लाक : चिरईगांव
ग्राम पंचायत : सिरिस्ती  
प्रत्याशी : निर्मला देवी
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सामान्य बीमारी
मृत्यु तिथि : 27 अप्रैल

ग्राम पंचायत : शिवदशा
प्रत्याशी : धर्मदेव
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सामान्य बीमारी
मृत्यु तिथि : 30 अप्रैल
 
जिला पंचायत : चिरईगांव सेक्टर चार  
प्रत्याशी : सुशीला देवी
पद : जिला पंचायत सदस्य
मौत का कारण : ह्रदयाघात
मृत्यु तिथि : 19 अप्रैल

जिला : गाजीपुर
ब्लाक : भांवरकोल
ग्राम पंचायत : चक अहमद कला
प्रत्याशी : सीता राय
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : ह्रदयाघात
मृत्यु तिथि : 30 अप्रैल

ब्लाक : बाराचवर
क्षेत्र पंचायत : करीमुद्दीनपुर
प्रत्याशी : मीरा राय पत्नी अनिल राय
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : हृदयाघात
मृत्यु तिथि : एक अप्रैल

जिला : बलिया
ब्लाक : नगरा
ग्राम पंचायत : चांडीसराय संभल
प्रत्याशी : हरिंद्र राम
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सांस लेने में दिक्कत
मृत्यु तिथि : 25 अप्रैल

ब्लाक : नगरा
वार्ड : 64
प्रत्याशी : बिंदू देवी
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : सांस लेने में दिक्कत।
मृत्यु तिथि : एक मई

जिला : जौनपुर
ब्लाक : सुजानगंज
ग्राम पंचायत : सर्वेमऊ
पद : ग्राम प्रधान
प्रत्याशी : निशा तिवारी
मौत का कारण : सामान्य बीमारी
मृत्यु तिथि : 29 अप्रैल

ब्लाक : सुजानगंज
ग्राम पंचायत : बरपुर
पद : ग्राम प्रधान
प्रत्याशी : कमला तिवारी
मौत का कारण : हृदयाघात
मृत्यु तिथि : 25 अप्रैल

ब्लाक : रामनगर
ग्राम पंचायत : जयरामपुर
पद : ग्राम प्रधान
प्रत्याशी : पारसनाथ मौर्य
मौत का कारण : सर्दी व बुखार
मृत्यु तिथि : 17 अप्रैल

जिला : मऊ
ब्लाक : रानीपुर
ग्राम पंचायत : खानपुर
प्रत्याशी : चंद्गिका यादव
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सांस फूलना
मृत्यु तिथि : 2 मई।

जिला : आजमगढ़
ब्लाक : पवई
ग्राम पंचायत : मैनुद्दीनपुर
प्रत्याशी : राजेश यादव।
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सर्दी-जुकाम।
मृत्यु तिथि : नौ मई।

ब्लाक : महराजगंज
ग्राम पंचायत : बड़हरडीह
प्रत्याशी : राजेश राम
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : गंभीर बीमारी
मृत्यु तिथि : 27 अप्रैल

ब्लाक : अतरौलिया
क्षेत्र पंचायत : सेल्हरापट्टी
प्रत्याशी : लालदेई पत्नी शिवनाथ राम
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : सर्दी व जुकाम।
मृत्यु तिथि : तीन मई।

ब्लाक : मार्टीनगंज
क्षेत्र पंचायत : बनगांव
प्रत्याशी : जानकी देवी पत्नी संजय मोदनवाल।
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : पुरानी बीमारी।
मृत्यु तिथि : 26 अप्रैल

ब्लाक : अजमतगढ़
ग्राम पंचायत : बनौरा मैनाथपट्टी
प्रत्याशी : रामानंद यादव
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : हृदयाघात।
मृत्यु तिथि : 6 मई

ब्लाक : बिलरियागंज
ग्राम पंचायत : देवड़ा दामोदरपुर
प्रत्याशी : सूर्यचंद यादव
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : हृदयाघात।
मृत्यु तिथि : 24 अप्रैल

ब्लाक : बिलरियागंज
ग्राम पंचायत : बस्तीउरगपट्टी
प्रत्याशी : माता प्रसाद।
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सांस लेने में परेशानी।
मृत्यु तिथि : 29 अप्रैल।

ब्लाक : ठेकमा
ग्राम पंचायत : बरदह
प्रत्याशी : अच्छेलाल।
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सांस लेने में दिक्कत।
मृत्यु तिथि : 5 मई

ब्लाक : तरवां
ग्राम पंचायत : नौरसिया।
प्रत्याशी : रमेश राजभर।
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सांस लेने में दिक्कत।
मृत्यु तिथि : 22 अप्रैल

ब्लाक : रानी की सराय
क्षेत्र पंचायत : रुदरी
प्रत्याशी : शीला देवी
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : हृदयाघात
मृत्यु तिथि : 26 अप्रैल

जिला : चंदौली
ब्लाक : धानापुर
ग्राम पंचायत : किशुनपुरा
प्रत्याशी : वीरेंद्र यादव
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : सांस फूलना
मृत्यु तिथि : 3 मई

जिला : मीरजापुर
ब्लाक : राजगढ़
क्षेत्र पंचायत : धनसिरिया
प्रत्याशी : अखिलेश्वर सिंह
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : कोरोना संक्रमण
मृत्यु तिथि : 8 मई

ब्लाक : हलिया
क्षेत्र पंचायत : सगरा
प्रत्याशी : अवध लाल
पद : क्षेत्र पंचायत सदस्य
मौत का कारण : सामान्य बीमारी
मृत्यु तिथि : 2 मई

ब्लाक :  लालगंज
ग्राम पंचायत : गंगासायर कला
प्रत्याशी : राम चंद्र मौर्या
पद : ग्राम प्रधान
मौत का कारण : हृदयाघात
मृत्यु तिथि : 29 अप्रैल

chat bot
आपका साथी