पंचायत चुनाव : Bhadohi में पंचायत चुनाव प्रचार थमा, बाहरी नेताओं को जिला छोड़ने का फरमान

पहले चरण मे होने वाले चुनाव का प्रचार मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया। इसके साथ ही पूरे दिन प्रत्याशी अपने दम-खमा दिखाने में पूरी ताकत झोंक दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बाहरी नेताओं को जिले को छोड़ देने का फरमान जारी की है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:20 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:46 PM (IST)
पंचायत चुनाव : Bhadohi में पंचायत चुनाव प्रचार थमा, बाहरी नेताओं को जिला छोड़ने का फरमान
पहले चरण मे होने वाले चुनाव का प्रचार मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया।

भदोही, जेएनएन। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 के पहले चरण मे होने वाले चुनाव का प्रचार मंगलवार को शाम पांच बजे थम गया। इसके साथ ही पूरे दिन प्रत्याशी अपने दम-खमा दिखाने में पूरी ताकत झोंक दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बाहरी नेताओं को जिले को छोड़ देने का फरमान जारी की है। इसी क्रम में उम्मीदवार अब घर- घर जाकर प्रचार करेंगे। 

जनपद के 26 जिला पंचायत, 546 प्रधान, 661 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 6884 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 15 अप्रैल को वोट डाले जाऐंगे। इसको लेकर 13 अप्रैल को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। अलग-अलग पदों पर 13,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि शाम छह बजे से जिले की सभी मदिरा की दुकानें जहां बंद रहेंगी तो वहीं प्रत्याशी घर- घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 72 घंटे के पूर्व जिले में आए सभी बाहरी लोग जनपद को छोड़ देंगे। इसके बाद यदि जिले में कोई बाहरी व्यक्ति मिलता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर भाजपा, सपा और बसपा के अलावा निर्दल प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। कहीं पर जुलूस निकालकर तो कहीं सभा आयोजित कर प्रत्याशी प्रचार में जुटे रहे।

मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाह रहे हैं। जहां पर जिस तरह से प्रत्याशी मान रहे हैं, उसके मनाने में जुटे हुए हैं। पोङ्क्षलग पार्टियों की रवानगी के लिए भी प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। डीएम-एसपी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर चुनाव में खलल डालने वाले लोगों को चिन्हित कार्रवाई करने में जुटे हुए हैं। एसपी ने बताया कि कहीं पर भी किसी तरह से गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। निष्पक्ष और निर्विघ्न चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। 

chat bot
आपका साथी