Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को वोट देने के लिए पहचान पत्र के 17 विकल्प, 19 अप्रैल को वोटिंग

Panchayat Election 2021 जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 19 अप्रैल को मतदान के दिन मतदाताओं को पहचान पत्र के संबंध में 17 विकल्प उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसमें से कोई एक पहचान पत्र वोटर के पास होना अनिवार्य है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:11 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 02:38 AM (IST)
Panchayat Election 2021 : मतदाताओं को वोट देने के लिए पहचान पत्र के 17 विकल्प, 19 अप्रैल को वोटिंग
Panchayat Election 2021: मतदाताओं को पहचान पत्र के संबंध में 17 विकल्प उपलब्ध करा दिए गए हैं।

वाराणसी, जेएनएन। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 19 अप्रैल को मतदान के दिन मतदाताओं को पहचान पत्र के संबंध में 17 विकल्प उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिसमें से कोई एक पहचान पत्र वोटर के पास होना अनिवार्य है।

उन्हाेंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, अायकर पहचान पत्र(पैन कार्ड), राज्य सरकार व केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों, स्थानीय निकायों या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व पोस्टआफिस से जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त संपत्ति संबंधी मूल अभिलेख(पट्टा, रजिस्ट्री, डीड आदि), फोटोयुक्त नई किसान बही, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख (भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन आदि), फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फाेटाेयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फाेटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, मनरेगा का फोटोयुक्त जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए पहचान पत्र और राशन कार्ड शामिल हैं। बताया कि संबंधित दस्तावेज परिवार के मुखिया के पास उपलब्ध होते हैं। वे परिवार के दूसरे सदस्यों के पहचान के लिए वैध माने जाएंगे। लेकिन सभी सदस्य एक साथ आते हैं और सदस्यों की पहचान परिवार के मुखिया द्वारा की जाती है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को अलग अलग रंग के मतपत्र

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को अलग अलग रंग के मतपत्र मिलेंगे। इस पर मुहर लगाकर बूथ पर रखे बैलेट बाक्स में डालने होंगे। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतपत्र एक ही बैलेट बाक्स में पड़ेंगे।

कुछ यूं होंगे रंग

-सदस्य ग्राम पंचायत -सफेद -

-ग्राम प्रधान -हरा

-क्षेत्र पंचायत सदस्य -नीला

-जिला पंचायत सदस्य -गुलाबी

पंचायत चुनाव

कोविड संक्रमण के बीच 17 लाख 53 हजार 588 मतदाता वोटिंग को निकलेंगे घर से-मतदान सुबह सात से शाम छह बजे तक, आठों ब्लाक में 2592 बूथों पर पड़ेगे वोट-वोटों की गिनती होगी दो मई को सुबह आठ बजे से, परिणाम देर शाम आने की उम्मीद है।

  मैदान में सीट व प्रत्याशियों की संख्या

पद-------------सीट--------------- प्रत्याशी

ग्राम प्रधान--------692 --------------- 4332

जिंप सदस्य-------040 --------------- 0554

बीडीसी ----------986 --------------- 4530

पिंडरा के इंदरपुर व सेवापुरी के ओदरहा गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव रद -- 21 बीडीसी प्रत्याशी पहले निर्विराेध निर्वाचित, घोषणा शेष-1327 प्रत्याशी ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए लड़ेंगे चुनाव-4751 ग्राम पंचायत सदस्य पहले ही निर्विराेध हो चुके है।

chat bot
आपका साथी