वाराणसी के चोलापुर में पंचायत भवन का 13 लाख रुपये का हो गया भुगतान, नहीं हुआ कुछ भी काम

चोलापुर में ग्रामीण राजेश्वर सिंह मुन्ना यादव रामनारायण यादव बबलू यादव ने पांच जून 2021 को अर्धनिर्मित पंचायत भवन को लेकर जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत किया था परन्तु सुनवाई नही हो सकी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:39 PM (IST)
वाराणसी के चोलापुर में पंचायत भवन का 13 लाख रुपये का हो गया भुगतान, नहीं हुआ कुछ भी काम
भुगतान हो जाने के बाद भी आज तक पंचायत भवन नहीं बनने का मामला प्रकाश में आया है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। विकासखंड चोलापुर के ग्राम सभा दाऊदपुर में छ: माह पुर्व में तेरह लाख रु. भुगतान हो जाने के बाद भी आज तक पंचायत भवन नहीं बनने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त गांव में नए पंचायत भवन का निर्माण माह सितंबर 2020 से शुरु हुआ, शुरुआत के बाद माह मार्च 2021 तक 12 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान भी मनरेगा द्वारा कर दिया गया। भुगतान होने के बाद सात माह बीत जाने के बाद भी पंचायत भवन का सिर्फ दीवार खड़ा कर छत ढाल दी गई। परन्तु, निर्माणाधीन पंचायत भवन खिड़की, दरवाजा, फर्श, शौचालय, विद्युतीकरण समेत विभिन्न कार्यों के लिये तरस रहा है।

इसका निर्माण पूर्ण करने के लिए ग्रामीण राजेश्वर सिंह, मुन्ना यादव, रामनारायण यादव, बबलू यादव ने पांच जून 2021 को अर्धनिर्मित पंचायत भवन को लेकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत किया था, परन्तु सुनवाई नही हो सकी, न ही विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी कभी उस गांव के पंचायत भवन का देखरेख करने ही पहुंचा। वर्तमान समय में दीवार व छत के बाद कुछ भी काम नहीं हो पाया है, मानक के विपरीत होने के कारण बारिश होने पर छत से पानी की रिसाव भी हो रहा है।

जबकि ईंट, बालू, सरिया, सीमेंट समेत विभिन्न मैटेरियल का भुगतान मनरेगा व खाता प्रथम से कुल 12 लाख 80 हजार रुपये का भुगतान सितंबर 2020 से मार्च 2021 में हो चुका है। उक्त संबंध में वर्तमान प्रधान श्याम नारायण ने बताया कि ये पुर्व प्रधान व सचिव बनवा रहे है, एक वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक पूर्ण नही हुआ, इस पंचायत भवन से मेरा कोई मतलब नहीं है। उक्त संबंध में प्रभारी एडीओ पंचायत प्रमोद पाठक ने बताया कि साढ़े ग्यारह लाख रुपया मनरेगा व शेष धन प्रथम खाते से भुगतान हुआ है, उक्त गांव के सचिव सचिन त्रिपाठी से बात किया हूं बहुत जल्द कार्य शुरु हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी