महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्यापकों के रिक्त 89 पदों पर नियुक्तियाें का अवसर

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभिन्न विभागों में अध्यापकों के रिक्त 89 पदों के लिए आवेदन मांगें गए हैं। इसमें प्रोफेसर के लिए 18 एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 17 व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 54 पद शामिल है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:43 AM (IST)
महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्यापकों के रिक्त 89 पदों पर नियुक्तियाें का अवसर
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में विभिन्न विभागों में अध्यापकों के रिक्त 89 पदों के लिए आवेदन मांगें गए हैं। इसमें प्रोफेसर के लिए 18, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 17 व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 54 पद शामिल है। नियुक्तियां नए नियमावली के तहत की जाएंगी।

इससे पहले विद्यापीठ में जुलाई 2020 में 73 अध्यापकों के नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। उस समय 16 पद प्रोफेसर 13 पद एसोसिएट प्रोफेसर 44 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए आवेदन मांगे गए थे। हालांकि विद्यापीठ प्रशासन चयन प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकी। अब नए सिरे से विज्ञापन जारी किया गया है। वहीं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय भी अध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में जुटा हुआ है। संस्कृत विश्वविद्यालय इससे पहले जनवरी 2019 में 73 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे इनमें 11 प्रोफेसर छह एसोसिएट प्रोफेसर व 60 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल थे। वहीं महज 15 पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति कर सका है। अगस्त 2020 में रिक्त पदों के लिए एक बार फिर चयन प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन राजभवन के आदेश पर साक्षात्कार अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वर्तमान में संस्कृत विश्वविद्यालय में अध्यापकों के 75 पद रिक्त चल रहे हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अंकों गुणांक इस प्रकार है।

20 अंक यूजी, पीजी, एमफिल पर

30 अंक : एपीआइ स्कोर पर

20 अंक लिखित परीक्षा पर

20 अंक शिक्षण कौशल पर (आनलाइन पढ़ाने के तरीके पर)

10 अंक साक्षात्कार पर

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

- आवेदन पत्रों की जांच के लिए गठित होगी संवीक्षा समिति का।

-लिखित परीक्षा में आब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे प्रश्न।

- चयन समिति के समक्ष पढ़ाने का देना होगा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन।

- टीचिंग स्किल व साक्षात्कार का आडियो व वीडियो रखना होगा तीन माह तक सुरक्षित।

chat bot
आपका साथी