वाराणसी में महज 188 किसान ही अब तक गेहूं बेचने के लिए अधिकृत, 810 ने कराया है रजिस्ट्रेशन

वाराणसी में गेहूं बेचने के लिए पंजीकृत 810 किसानों में से अभी तक प्रशासन जांच-मिलान के बाद महज 188 किसानों को ही सत्यापित कर सका है। देखा जाय तो पंजीकृत और प्रमाणित इन किसानों की संख्या अब तक नगण्य ही है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 01:01 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 01:01 PM (IST)
वाराणसी में महज 188 किसान ही अब तक गेहूं बेचने के लिए अधिकृत, 810 ने कराया है रजिस्ट्रेशन
गेहूं बेचने के लिए अब तक महज 810 किसानों ने ही अपना पंजीकरण कराया है।

वाराणसी, जेएनएन। जिले में कुल पंजीकृत किसानों की संख्या जहां तीन लाख के आसपास है, वहीं गेहूं बेचने के लिए अब तक महज 810 किसानों ने ही अपना पंजीकरण कराया है। यह हाल तब है जब आज यानी एक अप्रैल से गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर शुरू होनी है और प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है। इससे भी मजेदार तथ्य यह है कि गेहूं बेचने के लिए पंजीकृत 810 किसानों में से अभी तक प्रशासन जांच-मिलान के बाद महज 188 किसानों को ही सत्यापित कर सका है। देखा जाय तो पंजीकृत और प्रमाणित इन किसानों की संख्या अब तक नगण्य ही है। इसी तरह अब तक खरीद का लक्ष्य भी निर्धारित नहीं किया जा सका है।

तहसीलवार बात करें तो पिंडरा में महज 245, वाराणसी सदर में 248 तो राजातालाब में 317 किसानों ने अब तक गेहूं विक्रय के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें से पिंडरा के 191, सदर के 179, राजातालाब के 215 किसानों की खतौनी में नाम ही मैच नहीं कर रहा है। तीनों तहसीलों के 84 बटाईदारों के सत्यापन उपजिलाधिकारी स्तर पर लंबित पड़े हैं तो 22 के जिला खरीद अधिकारी स्तर पर। पिंडरा के 57, सदर के 61 और राजातालाब के 71 किसानों के पीएफएमएस से बैंक खाते अभी तक सत्यापन के लिए पड़े हुए हैं। जिला प्रशासन की कुल तत्परता का आलम यह कि अभी तक पिंडरा के 46, सदर के 61 और राजातालाब के 81 यानी कुल 188 किसानों को खरीद के लिए प्रशासन सत्यापित कर सका है। ऐसे में सरकार की मंशा कितनी पूरी होगी, देखने वाली बात होगी।

जिले में 2439271.90 क्विंटल गेहूं उत्पादन की उम्मीद

जिला विपणन अधिकारी बताते हैं कि जिले में गेहूं की बुवाई का क्षेत्र 68770 हेक्टेयर है। औसत अनुमानित पैदावार 35.47 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की दर से पूरे जिले में 2439271.90 क्विंटल गेहूं का उत्पादन अनुमानित है। इस गेहूं को 29 क्रय केंद्रों पर खरीदा जाना है। पिछले वर्ष के आंकड़ों की बात करें तो कुल निर्धारित खरीद लक्ष्य 15000 एमटी के सापेक्ष महज 2756.066 एमटी गेहूं ही क्रय केंद्रों के माध्यम से खरीदा जा सका था।

chat bot
आपका साथी