वाराणसी के रामनगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में पहुंचे सिर्फ 17 सभासद, आधे घंटे विलंब से शुरू हुई कार्यवाही

मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की वजह से सोमवार को स्थगित की गई नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में 13 निर्वाचित सभासद व चार नामित सदस्य शामिल हुए। सभासदों के आधा घंटा विलंब से आने के कारण बैठक विलंब से शुरू हुई।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:35 PM (IST)
वाराणसी के रामनगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में पहुंचे सिर्फ 17 सभासद, आधे घंटे विलंब से शुरू हुई कार्यवाही
नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन की वजह से सोमवार को स्थगित की गई नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में 13 निर्वाचित सभासद व चार नामित सदस्य शामिल हुए। सभासदों के आधा घंटा विलंब से आने के कारण बैठक विलंब से शुरू हुई। आठ एजेंटों पर चर्चा की गई। एक मुद्दे को सक्षम न्यायालय के निर्णय के लिए छोड़ दिया गया।वहीं एक और मामले को विधिक राय के लिए छोड़ दिया गया। नगर पालिका परिषद में स्वकर मूल्यांकन की कार्रवाई कराए जाने के मुद्दों को सभासदों ने सर्वसम्मति से खारिज कर दिया। अन्य विषय की स्वीकृति अध्यक्ष रेखा शर्मा के फैसले के मामले को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

तीन बजे शुरू होने वाली बैठक सभासदों के विलंब से आने के कारण 3.30 बजे शुरू हुई। बैठक में उच्च न्यायालय प्रयागराज में दाखिल अवमानना याचिका संख्या 3466/2021 जितेंद्र पांडेय बनाम महेंद्र श्रीवास्तव से संबंधित नामांतरण को सक्षम न्यायालय के आदेश के लिए छोड़ दिया गया। वहीं न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी द्वारा वाद संख्या 12830/2013 उषा बनाम गोपाल के नामांतरण को विधिक राय के फैसले पर निर्णय होगा। वहीं न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-एक वाराणसी द्वारा वाद संख्या 1528/2010 अनीता चौहान बनाम अजीत सिंह चौहान वगैरह में आच्छदित नामांतरण

मामले में अनीता के पक्ष में नाम इंद्राराज रजिस्टर में चढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा आपत्ति प्राप्त परंतु पुन: सुलह से संबंधित नामांतरण को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। वहीं अविवादित नामांतरण की पत्रावलियों को भी पास कर दिया गया।पालिका अध्यक्ष की अनुमति से डा. भीमराव अम्बेडकर महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष नारायण मास्टर की मांग पर सभासद रंजना भारती ने बलुआ घाट स्थित पंप हाउस के पीछे खाली पड़ी पालिका की भूमि पर आंबेडकर प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बोर्ड ने सर्वसम्मति से स्वीकृत कर दिया।वहीं सभासद मंजीत सिंह ने प्रभू नारायण राजकीय इंटर कालेज के सामने बंद पड़े मवेशी खाना में हुए अतिक्रमण को खाली कराकर जमीन को कब्जे में लेने और पंचवटी स्थित चुंगी की जमीन पर दुकान बनाकर नीलाम कराने का प्रस्ताव रखा जिस पर विचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी रामबली यादव,रामनरेश सोनकर,रंजना गुप्ता, मनोज यादव,हरिशंकर सिंह,रंगनाथ सोनकर,नंदलाल चौहान, राजेंद्र शंकर पटेल, मणि शंकर शर्मा, अशोक जायसवाल सहित अन्य सभासद उपस्थित रहे।

बाबू की लापरवाही से अनापत्ति को मिल गई थी स्वीकृति

नपा के बाबू की लापरवाही से अनापत्ति को स्वीकृति मिल गई। संजय कुमार रस्तोगी का नया मकान नंबर आवंटन पत्रावली 192/2 रामपुर जिसमें आपत्ति प्राप्त है कि त्रुटिवश अनापत्ति पत्रावली को 28 जून 2021 को पालिका बोर्ड ने स्वीकृत दे दी थी। इसकी भनक लगी तो वादी ने फिर से शिकायत की। जांच में पता चला कि आपत्ति फाइल को बाबू ने अनापत्ति फाइल में लगा दिया था।इस मामले को भी विधिक राय के फैसले पर छोड़ दिया गया।

सभासद संतोष ने रखी निषाद समुदाय की बात

पालिका की बैठक में भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने निषाद समुदाय की बात रखी। उन्होंने निषादों के नाव का रजिस्ट्रेशन कराने का प्रस्ताव रखा। बोले कि अब नावों का रजिस्ट्रेशन होता है तो पालिका की आय बढ़ेगी और समुदाय के लोगों को भी लाभ मिलेगा। इस पर बोर्ड ने विचार करने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी