वाराणसी में अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 एवं 6 मार्च को

ऑनलाइन परीक्षा उसी वेबसाइट पर जाकर एनडीए सीडीएस हेतु 5 मार्च को दोपहर 12 से 1 तक जेईई हेतु उसी दिन दोपहर 2 से 3 बजे तक एनईईटी हेतु उसी दिन 4 से 5 बजे तक एवं सिविल सेवा हेतु 6 मार्च को दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:33 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:33 PM (IST)
वाराणसी में अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 एवं 6 मार्च को
वाराणसी में अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन परीक्षा 5 एवं 6 मार्च को।

वाराणसी, जेएनएन। प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- सिविल सेवा परीक्षा (आइएएस/पीसीएस), अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड, संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जेईई, एनईईटी, एनडीए, सीडीएस इत्यादि परीक्षाओं हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर अभ्यर्थियों को निश्‍शुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु 15 फरवरी को अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया गया।

उप निदेशक समाज कल्याण केएल गुप्ता ने बताया कि जनपद वाराणसी में उक्त कोचिंग संस्थान का संचालन संत रविदास आईएएस/पीसीएस पूर्व प्रशिक्षण केंद्र बड़ालालपुर में किया जा रहा है तथा जेईई, एनईईटी के लिए संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी होलापुर परमानंदपुर शिवपुर में किया जाएगा। क्लास रूम में कोचिंग किए जाने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा 28 फरवरी को सायं 8 बजे तक (abhyuday.up.gov.in) अभ्युदयडॉटयूपीडॉटजी ओवीडॉटइन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। जिसकी ऑनलाइन परीक्षा उसी वेबसाइट पर जाकर एनडीए, सीडीएस हेतु 5 मार्च को दोपहर 12 से 1 तक, जेईई हेतु उसी दिन दोपहर 2 से 3 बजे तक, एनईईटी हेतु उसी दिन 4 से 5 बजे तक एवं सिविल सेवा हेतु 6 मार्च को दोपहर 2 से 3 बजे तक होगी। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है, वे उसी वेबसाइट पर उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी