Hotspot क्षेत्र लोहता का युवक corona पाजिटिव से निगेटिव होकर पहुंचा घर, परिजन बोले शुक्रिया!

वाराणसी में लोहता का युवक corona पाजिटिव से निगेटिव होकर पहुंचा घर परिजन बोले शुक्रिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 07:47 PM (IST)
Hotspot क्षेत्र लोहता का युवक corona पाजिटिव से निगेटिव होकर पहुंचा घर, परिजन बोले शुक्रिया!
Hotspot क्षेत्र लोहता का युवक corona पाजिटिव से निगेटिव होकर पहुंचा घर, परिजन बोले शुक्रिया!

वाराणसी, जेएनएन। हॉटस्पाट लोहता क्षेत्र का युवक कोरोना वायरस से जंग जीतकर अपने घर शनिवार को लौट आया। युवक के घर आने पर परिवार में काफी खुशी का माहौल है। युवक के पिता माता और बड़े भाई ने सरकार और शासन प्रशासन का धन्यवाद किया है। अस्पताल से ठीक होकर जब बेटा घर के दरवाजे पहुंचा तो माता-पिता की आंखों से खुशी के आंसुओं की धारा बह निकली। उन्होंने बेटे को इस कोरोना महामारी से इलाज करके सही सलामत घर पहुंचाने पर बार-बार योगी सरकार व स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे। 

युवक 28 मार्च को बस से अपने दोस्तों के साथ लोहता पहुंचा था। तीन अप्रैल को उसकी कोरोना संबंधित रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। उसे डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक ने अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों के हर निर्देश का पालन किया और कोरोना से जंग जीतकर घर लौटा। हालांकि अभी लोहता क्षेत्र के महमूदपुर इलाके में चारों ओर सन्नाटा है। गलियों को पुलिस ने सील कर रखा है। बफर जोन में चारो ओर से बेरिकेटिंग की गई है।

chat bot
आपका साथी