ठेला गाड़ी रखने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल

चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा में सोनकर जाति के लोगों में गुरुवार रात खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में छोटेलाल (40) मौत हो गई। जमकर चले लाठी डंडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 11:22 AM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 01:18 PM (IST)
ठेला गाड़ी रखने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल
ठेला गाड़ी रखने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, छह लोग गंभीर रूप से घायल
चंदौली, जेएनएन।  बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा में सोनकर जाति के लोगों में गुरुवार रात खूनी संघर्ष हो गया।  इस दौरान हुई मारपीट में छोटेलाल (40) मौत हो गई। जमकर चले लाठी डंडे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं। ठेला गाड़ी रखने  के मामूली विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने हुए। पुलिस को खूनी संघर्ष की भनक लगी तो मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान ही  छोटे लाल उर्फ कल्लू की मौत की पुष्टि की। एसपी संतोष कुमार सिंह वारदात कि सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार के लोगों के अलावा पास पड़ोस के लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी की। हालांकि सनसनीखेज मामले में पुलिस देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकी है। पुलिस प्रशासन ने तहरीर नहीं मिलने के कारण ही कानूनी कार्रवाई में विलंब होने की वजह बताई है। हालांकि शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। 
chat bot
आपका साथी