बलिया में ददरी मेले के लिए लगाई गईं 110 बसें, आजमगढ़ से 30 बसें प्रतिदिन बलिया को होंगी रवाना

बलिया के ददरी मेले के लिए आजमगढ़ मंडल से कुल 110 रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। इसमें आजमगढ़ व आंबेडकर डिपो से 15-15 बस लगातार चलाई जा रही हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:15 AM (IST)
बलिया में ददरी मेले के लिए लगाई गईं 110 बसें, आजमगढ़ से 30 बसें प्रतिदिन बलिया को होंगी रवाना
बलिया में ददरी मेले के लिए लगाई गईं 110 बसें, आजमगढ़ से 30 बसें प्रतिदिन बलिया को होंगी रवाना

आजमगढ़, जेएनएन। बलिया के ददरी मेले के लिए आजमगढ़ मंडल से कुल 110 रोडवेज बसें चलाई जा रही हैं। इसमें आजमगढ़ व आंबेडकर डिपो से 15-15 बस लगातार चलाई जा रही हैं। इसके अलावा मंडल के अन्य डिपो से भी रोडवेज बस चलाई जा रही हैं। बलिया का ददरी मेला पिछले 11 नवंबर से चल रहा है। ऐसे में रोडवेज विभाग की तरफ से पूरी तरह से सहूलियत दी जा रही है। आजमगढ़ सेे बलिया के लिए 30 बसें लगाई गई हैं।

इसके अलावा मऊ से 10 बस लगाई गई हैं। दोहरीघाट से 20, मधुबन से पांच, घोसी से पांच व कोपागंज से बलिया के लिए चलाई जा रही है। आजमगढ़ के जीयनपुर से भी पांच बस ददरी मेला के लिए चलाई जा रही हैं। इसी प्रकार बेल्थरारोड डिपो से 20 बस मेले के लिए लगाई गई हैं। बलिया जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से भी बसें चलाई जा रही हैं। बलिया डिपो से विभिन्न क्षेत्रों के लिए 20 बसें लगाई गई हैं। सिकंदरपुर से दो बस, रतनपुरा से दो, मदनपुरा से दो, इब्राहिमपट्टी से दो, गढ़वाल से एक, भीमपुरा से एक, मालदाह से दो, वाजपुर से एक, जिगरिसपुर से एक व कुटुंबगंज से एक बस चलाई जा रही है। 

बोले रोडवेज अधिकारी 

यात्रियों की सुविधा के लिए बसों की भरपूर व्यवस्था की गई है। पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों का पूरा ख्याल रखा गया है। अगर ददरी मेला के लिए और बसों की जरूरत पड़ेगी तो उसे भी चलवाया जाएगा। 

-पीके तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक, आजमगढ़ मंडल 

chat bot
आपका साथी