मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दाैरान एक बदमाश की मौत, दूसरा बदमाश मौके से फरार, क्षेत्र में कांबिंग जारी

सोमवार की दोपहर मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया जबकि एक बदमाश हरिकेश यादव निवासी थाना रानीपुर को गोली लग गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 02:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 09:54 PM (IST)
मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दाैरान एक बदमाश की मौत, दूसरा बदमाश मौके से फरार, क्षेत्र में कांबिंग जारी
मऊ में पुलिस मुठभेड़ के दाैरान एक बदमाश की मौत, दूसरा बदमाश मौके से फरार, क्षेत्र में कांबिंग जारी

मऊ, जेएनएन। जनपद सहित पड़ोसी जनपदों के लिए सिरदर्द रानीपुर थाना क्षेत्र के गवली पलिया निवासी 50 हजार के इनामी अपराधी हरिकेश यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। बलिया जनपद में लूट की घटना को अंजाम देने की सूचना पर सक्रिय पुलिस का मधुबन के देवारा में बिंदटोलिया के सूनसान इलाके में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ। इसमें लगभग 25 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां तड़तड़ाती रहीं।

मुठभेड़ में इनामी अपराधी को तीन गोलियां लगीं। जबकि बदमाशों की फायरिंग में स्वाट टीम के इंस्पेक्टर अविनाश सिंह व राजेश यादव के जैकेट में भी गोली धंसी। पुलिस ने घटनास्थल से बिना नंबर की बाइक व दो विदेशी पिस्टल बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व डीआइजी रेंज आजमगढ़ मनोज तिवारी भी पहुंचे। देर शाम बदमाश के परिजनों ने शिनाख्त की। कोपागंज थाना क्षेत्र के बख्तावरगंज घाट पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो युवकों को आता देखकर पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस पर फायर कर भागने लगे। इस पर पूरे जनपद की पुलिस सक्रिय हो गई। कोपागंज थानाध्यक्ष विनय ङ्क्षसह, सरायलखंसी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव, घोसी निरीक्षक परमानंद मिश्र, स्वाट प्रभारी अविनाश सिंह, राजेश प्रसाद यादव, शहर कोतवाल राम सिंह सहित मधुबन पुलिस व पीआरवी के जवान बदमाशों का पीछा करते हुए बिंदटोलिया पहुंच गए। आगे नदी और रेता देखकर बदमाश अपने को पुलिस से घिरा देखते हुए फायरिंग करने लगे। बदमाशों की गोली से पुलिस वाहन का हेडलाइट क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पुलिस की गोली से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दूसरा बदमाश झुरमुटों का आड़ लेकर फरार होने में सफल हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश करते हुए घायल बदमाश को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव ले गई। वहां चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में इनामी अपराधी की मौत हो गई। मृत बदमाश की शिनाख्त रानीपुर थाना क्षेत्र के गवली पलिया निवासी हरिकेश यादव के रूप में की गई। इसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एएसपी शैलेंद्र श्रीवास्तव, सीओ घोसी अभिनव कन्नौजिया, सीओ मधुबन श्वेता आशुतोष ओझा मौके पर पहुंचे।

chat bot
आपका साथी