रास सदस्य नीरज शेखर की मांग पर रेलमंत्री ने दी हरी झंडी, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव

चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चल रही छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:00 AM (IST)
रास सदस्य नीरज शेखर की मांग पर रेलमंत्री ने दी हरी झंडी, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव
रास सदस्य नीरज शेखर की मांग पर रेलमंत्री ने दी हरी झंडी, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव

बलिया, जेएनएन। जिले में चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से चल रही छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई। राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर की पहल पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने छपरा-लखनऊ एक्सप्रेेस के ठहराव की अनुमति दे दी है। प्रायोगिक आधार पर छह माह की अवधि के लिए ठहराव निश्चित किया गया है। अगर बेहतर रिजल्ट आया तो आगे बढ़ा दिया जाएगा। चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस के ठहराव से यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। 

नगर पंचायत चितबड़ागांव से लखनऊ के लिए काफी यात्री हैं। उन्हें यह ट्रेन पकडऩे के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर आना पड़ता था। ऐसे में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन आदित्यनारायण कनकन व बृज कुमार सिंह समेत संभ्रांत लोगों ने राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर से छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस की चितबड़ागांव में ठहराव की मांग की।

इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर जनता की मांग को रखा। राज्यसभा सदस्य की मांग को रेलमंत्री पूरा करते हुए 15053-15054 के ठहराव को निश्चित कर दिया। रेलमंत्री की इस निर्णय को क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।

chat bot
आपका साथी