PM In Varanasi : एडीजी समेत अधिकारियों ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों को परखा

खेत में बनाएं जा रहे पीएम के दरबार को आकार देने का काम तेजी से चल रहा हैं। हार्वेस्टर द्वारा खेत से धान की फसल को काटने के बाद हक्सावेटर रोलर डोजर व ग्रेडर मशीने लगाकर 40 बीघा खेत को पूरी तरह समतल बना दिया गया हैं।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:19 PM (IST)
PM In Varanasi : एडीजी समेत अधिकारियों ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों को परखा
पीएम के आगमन को देखते हुए दरबार को आकार देने का काम तेजी से चल रहा हैं।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की 25 अक्टूबर को आयोजित जनसभा हेतु रिंगरोड ओवरब्रिज (रखौना) के किनारे मेंहदीगंज गांव में बन रहे वाटर व फायर फ्रूफ 550 फीट चौड़ा व 850 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल व जनसभा स्थल का मंगलवार को एडीजी बृजभूषण शर्मा, आईजी एस.के. भगत, एसपी (ग्रामीण) अमित वर्मा, एसडीएम सिद्धार्थ यादव, एएसपी नीरज पांडेय, सीओ जगदीश कालीरमन, थानाप्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने निरीक्षण कर तैयारियों के बाबत जानकारी ली। जिले के उच्चाधिकारियों ने पंडाल बनाने वाले टेंट कारोबारी से बात करने के साथ ही पार्किंग व्यवस्था समेत रिंगरोड़ व हाईवे को भी देखा।

सरकार के आगमन को देखते हुए खेत में बनाएं जा रहे उनके दरबार को आकार देने का काम तेजी से चल रहा हैं। हार्वेस्टर द्वारा खेत से धान की फसल को काटने के बाद हक्सावेटर, रोलर, डोजर व ग्रेडर मशीने लगाकर 40 बीघा खेत को पूरी तरह समतल बना दिया गया हैं। ट्रकों से पंडाल बनाने व बैरिकेडिंग के सामान पहुंच रहे हैं।प्रधानमंत्री द्वारा रिंगरोड समेत अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जाना हैं। रिंगरोड़ के निकट ही हाइवे की एनएच 19 का वाराणसी-प्रयागराज सिक्सलेन है। रिंगरोड़ बनाने वाली एनएचएआइ व जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कम्पनी के अधिकारी भी तैयारियों के बाबत जुट गए हैं। रिंगरोड़ के किनारे चहल- पहल बढ़ गई हैं।राहगीरों की नजर अनायास जनसभा स्थल की ओर चली जा रही हैं। रिंगरोड़ पर फूल-पत्ती लगाने के साथ ही हाइवे की भी साफ-सफाई और रंगाई-पुताई हो रही हैं

बम निरोधक दस्ता पहुंचा : प्रधानमंत्री की जनसभा हेतु मेंहदीगंज में बन रहे पंडाल व मैदान की सुरक्षा व्यवस्था परखने मंगलवार को बम निरोधक दस्ता के कर्मी भी पहुंच अपने कार्य में जुट गया।

रिंगरोड़ लोकार्पण के पूर्व हादसे में हो चुकी हैं दो मौते : रिंगरोड़ के लोकार्पण के पूर्व ही इस मार्ग पर दो लोग असमय काल के गाल में समा अपनी जान गवां चुके हैं।प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के निकट ही रिंगरोड़ ओवरब्रिज से गिरने के कारण 11अक्टूबर को चित्रसेनपुर (कछवांरोड) निवासी शिवम पटेल (21 वर्ष) नामक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी।इससे पूर्व मेंहदीगंज में रिंगरोड़ पर बीते 15 मार्च को सड़क बनाने वाली कम्पनी के डंपर से कुचलकर कल्लीपुर (मिर्जामुराद) निवासी मीनू गोंड (19 वर्ष) नामक साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी