विद्यापीठ में ढाई घंटे ठप रहा कार्यालय का कामकाज

जागरण संवाददाता वाराणसी कुछ छात्रों के कथित गलत रवैयों से क्षुब्ध महात्मा गांधी काशी वि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:49 PM (IST)
विद्यापीठ में ढाई घंटे ठप रहा कार्यालय का कामकाज
विद्यापीठ में ढाई घंटे ठप रहा कार्यालय का कामकाज

जागरण संवाददाता, वाराणसी : कुछ छात्रों के कथित गलत रवैयों से क्षुब्ध महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के सामान्य प्रशासन अनुभाग कर्मचारी शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर चले गए। इसके चलते सामान्य प्रशासन का कामकाज करीब ढाई घंटे ठप रहा। प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश का आवेदन वापस लिया और डेढ़ बजे के बाद काम पर लौटे। इसके बाद सामान्य प्रशासन का कामकाज सुचारू हो सका।

एमपीएड की प्रवेश-सूची से बाहर होने से नाराज कुछ छात्र 21 जनवरी को सामान्य प्रशासन अनुभाग के कर्मचारियों से उलझ गए थे। इस दौरान अफरा-तफरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आरोप है कि कुछ छात्रों ने कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज भी की थी। इससे नाराज सामान्य अनुभाग के 30 कर्मचारी कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि कार्यालय के कामकाज में छात्रों का हस्तक्षेप लगातार बढ़ रहा है। छात्र कई बार कर्मचारियों के साथ अभद्रता कर चुके हैं। ऐसे में बगैर सुरक्षा-व्यवस्था के काम करना संभव नहीं हैं। उधर, दोपहर 12.30 बजे तक सामान्य प्रशासन अनुभाग के कार्यालय का ताला न खुलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। कुलपति प्रो. टीएन सिंह के निर्देश पर चीफ प्राक्टर प्रो. संतोष कुमार ने कर्मचारियों को फोन कर कार्यालय आने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि अब कोई अप्रिय घटना होने पर संबंधित छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। चीफ प्राक्टर के आश्वासन के बाद कर्मचारी काम पर लौट आए और सामान्य अनुभाग का काम सामान्य हुआ।

chat bot
आपका साथी