बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को भेजा पत्र

टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी। यहां कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से संचालित 11 गाड़ियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। संचालन तिथि और शेष प्रक्रिया पर शीर्ष नेतृत्व जल्द ही निर्णय लेगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 27 Apr 2022 10:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2022 10:45 PM (IST)
बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन को भेजा पत्र
टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी। यहां कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से संचालित 11 गाड़ियों को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। संचालन तिथि और शेष प्रक्रिया पर शीर्ष नेतृत्व जल्द ही निर्णय लेगा। इस बाबत उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे के बीच पत्राचार प्रारंभ हो चुका है।

कैंट स्टेशन पर ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के चलते परिचालन विभाग को समयबद्ध संचालन जारी रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसका असर यहां रि-माडलिंग के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों पर भी पड़ना स्वाभाविक है। लिहाजा, शीर्ष नेतृत्व ने कुछ गाड़ियों को नजदीकी रेलवे स्टेशन पर स्थानांतरित करने का मन बनाया है। मुख्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद संचालन तिथि को घोषित कर दिया जाएगा।

ये गाड़ियां होंगी स्थानांतरित

मिली जानकारी के अनुसार कैंट स्टेशन से संचालित गाड़ी संख्या - 14853/54, 14863/64 व 14865/66 मरुधर एक्सप्रेस एव गाड़ी संख्या 19168/67 साबरमती एक्सप्रेस को वाराणसी सिटी स्टेशन से चलाया जाएगा। जो कैंट स्टेशन के रास्ते गंतव्य को प्रस्थान करेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 14265/66 जनता एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11071/72 कामायनी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22969/70 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 54291/92 वाराणसी-प्रतापगढ़ पैसेंजर, गाड़ी संख्या 22407/22408 गरीबरथ एक्सप्रेस, 14204/03 और 14219/20 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस बनारस स्टेशन से संचालित की जाएगी।

श्रमजीवी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी : नई दिल्ली से चलकर राजगीर जाने वाली गाड़ी संख्या - 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में बीती रात एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कैंट स्टेशन के स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद से सकुशल डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से ट्रेन की एस -9 बोगी मे सवार शिवानी को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने लगीं थी। महिला ने रनिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी। रेलवे कंट्रोल से सूचना प्रसारित होने के बाद कैंट स्टेशन पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे अटेंड किया। यहां गर्भवती महिला की सकुशल डिलीवरी कराई गई। इसके बाद उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी