वाराणसी में कोराना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर हुई 638, नहीं हुई कोई मौत

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। 28 मई को जहां यह संख्या 1498 थी वहीं शनिवार को घटकर 638 रह गई है। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 5888 सैंपलों के परिणाम में केवल 41 पाजिटिव रहे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 10:48 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 10:48 PM (IST)
वाराणसी में कोराना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर हुई 638, नहीं हुई कोई मौत
बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 5888 सैंपलों के परिणाम में केवल 41 पाजिटिव रहे।

वाराणसी, जेएनएन। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। 28 मई को जहां यह संख्या 1498 थी, वहीं शनिवार को घटकर 638 रह गई है। बीएचयू व मंडलीय हास्पिटल की लैब से मिले 5888 सैंपलों के परिणाम में केवल 41 पाजिटिव रहे। छह मई को यदि सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 600 से नीचे आता है तो प्रशासन सोमवार से लाकडाउन हटाने पर विचार कर सकता है।

अधिकांश नए मरीजों को हाेम आइसोलेशन का निर्देश देते हुए कमांड सेंटर से उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। होम आइसोलेशन के 39 एवं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 81948 पाजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 80553 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में केवल 638 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। वहीं अब तक 757 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। लैबाें में 5208 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।

884 बच्चों की जांच में केवल एक पाजिटिव

घर-घर जाकर बच्चों की कोरोना जांच के क्रम में शनिवार को आए 884 सैंपलों के परिणाम में केवल एक की रिपोर्ट पाजिटिव रही। पांच साल तक के 253 बच्चों की जांच में एक पाजिटिव जबकि छह से 12 वर्ष तक के 315 एवं 13 से 18 वर्ष तक के 316 बच्चों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। अब तक 4625 बच्चों की जांच में नौ की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। एसीएमओ डा. एसएस कनौजिया के मुताबिक सभी बच्चे होम आइसोलेशन में हैं। रैपिड रिस्पांस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। बच्चों की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में उन्हें तत्काल हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी