नए कृषि कानून के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू गेट पर दिया धरना

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध और अन्नदाताओं के सम्मान में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा के समक्ष शनिवार को धरना दिया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 03:31 PM (IST)
नए कृषि कानून के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीएचयू गेट पर दिया धरना
पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा के समक्ष शनिवार को धरना दिया।

वाराणसी, जेएनएन। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध और अन्नदाताओं के सम्मान में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी के प्रतिमा के समक्ष शनिवार को धरना दिया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ऋषण पांडेय ने कहा कि सरकार किसानों, युवाओं और गरीबों के साथ छलावा कर रही है। जिसे युवा बर्दाश्त नहीं करेगा।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बडे़ बडे़ सपने दिखाकर और अब संविदा पर रोजगार देने की बात करके युवाओं के साथ नाइंसाफी की जा रही है। युवा आने वाले चुनावों में भाजपा सरकार को अपनी ताकत दिखाएगा। वहीं नए कृषि कानून से अन्नदाता अपने को ठगा महसूस कर रहा है। इस बिल में केवल पूंजीपतियों का स्वार्थ झलक रहा है। इस दौरान छात्रों ने पोस्‍टर बैनर के साथ प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।

chat bot
आपका साथी