नई पहल : अब कोषागार कर्मी भी 'सेकेंड सटरडे' का लेंगे आनंद, स्वीकृत होने के बाद 14 दिसंबर को पहली बार रहेगा अवकाश

पहली बार कोषागार कर्मी सेकेंड सटरडे का लुत्फ उठाएंगे। शासन की तरफ कोषागार कर्मियों को सेकेंड सटरडे की छुट्टी को हरी झंडी दे दी गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 05:24 PM (IST)
नई पहल : अब कोषागार कर्मी भी 'सेकेंड सटरडे' का लेंगे आनंद, स्वीकृत होने के बाद 14 दिसंबर को पहली बार रहेगा अवकाश
नई पहल : अब कोषागार कर्मी भी 'सेकेंड सटरडे' का लेंगे आनंद, स्वीकृत होने के बाद 14 दिसंबर को पहली बार रहेगा अवकाश

आजमगढ़, जेएनएन। पहली बार कोषागार कर्मी 'सेकेंड सटरडे' का लुत्फ उठाएंगे। शासन की तरफ कोषागार कर्मियों को सेकेंड सटरडे की छुट्टी को हरी झंडी दे दी गई है। पहला अवकाश 14 दिसंबर को रहेगा। इसे लेकर कोषागार कर्मियों में खुशी व्याप्त है। सभी ने सरकार के इस पहल की सराहना की है।

जनपद में कोषागार के कुल 100 पद सृजित है। इसके सापेक्ष कुल 35 कर्मचारी तैनात हैं। इन्हीं के जिम्में जनपद के 22 हजार पेंशनर हैं। इसके अलावा अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सेकेंड सटरडे की छुट्टी कई दशक से विभिन्न विभागों में लागू है। यही नहीं बैंक भी सेकेंड सटरडे को बंद हो रहे हैं। इसके बावजूद कोषागार कर्मी सेकेंड सटरडे को उपस्थित होकर कार्य करते हैं। ऐसे में विभाग के साथ उपेक्षा की जा रही थी। इस छुट्टी की मांग काफी दिनों से विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी लेकिन मामला लंबित था। इस बीच बते 25 नवंबर को अपर मुख्य सचिव संजीव मित्तल ने सेकेंड सटरडे के अवकाश को हरी झंडी दे दी। छुट्टी स्वीकृत होने पर विनोद कुमार सैनी, भानु बाबू, कमलेश भारती, मानिक चंद्र, सत्येंद्र नाथ पांडेय ने प्रदेश सरकार की सराहना की है।

इस बारे में मुख्‍य कोषाधिकारी विजय शंकर ने कहा कि काफी दिनों से विभाग द्वारा छुट्टी की मांग की जा रही थी। सरकार ने कर्मचारियों के दर्द को समझकर अवकाश स्वीकृत कर दिया है। पहली छुट्टी 14 दिसंबर को रहेगा। इसके बाद अनवरत छुट्टी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी