4217 वाहनों के पंजीयन होंगे निलंबित, 28 फरवरी तक फिटनेस कराने की मोहलत

अगर आपने अपने वाहन का फिटनेस समय पर नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए है। परिवहन विभाग ने व्यावसायिक वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 09:03 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:03 AM (IST)
4217 वाहनों के पंजीयन होंगे निलंबित, 28 फरवरी तक फिटनेस कराने की मोहलत
4217 वाहनों के पंजीयन होंगे निलंबित, 28 फरवरी तक फिटनेस कराने की मोहलत

वाराणसी, जेएनएन। अगर आपने अपने वाहन का फिटनेस समय पर नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए है। वाहनों को लेकर विभाग सख्त हो गया है जिससे वाहन स्वामियों को परेशानी होगी। दरअसल समय से वाहनों का फिटनेस नहीं कराने पर परिवहन विभाग ने 4217 व्यावसायिक वाहन स्वामियों को पंजीयन निलंबित करने के लिए रजिस्टर्ड नोटिस भेजा है। उन्हें 28 फरवरी तक मोहलत दी है। समयावधि में वाहनों के फिटनेस नहीं कराने पर उनके पंजीयन निरस्त कर दिए जाएंगे। इसमें कई वाहन स्वामियों को उप परिवहन आयुक्त वाराणसी परिक्षेत्र के यहां अपील करने की मोहलत दी जाएगी। वहां भी उन्होंने अपील नहीं की। नए वाहन का दो वर्ष के लिए फिटनेस होता है, इसके बाद वाहन स्वामी को हर साल अपने वाहन का फिटनेस कराना होता है, इसमें प्राइवेट और व्यावसायिक दोनों शामिल है। पिछले तीन सालों में 4217 व्यावसायिक वाहन स्वामियों ने फिटनेस नहीं कराए। वहीं, संबंधित लिपिक ने उन्हें नोटिस जारी करना मुनासिब नहीं समझा। इतना ही नहीं, प्रवर्तन अधिकारियों को बिना टैक्स जमा किए, परमिट और फिटनेस फेल होने के बाद भी उन्हें सड़कों पर व्यवसायिक वाहन दिखाई नहीं पड़े। इसमें मोटर कैब टैक्सी, ट्रक और मिनी ट्रक, बस समेत अन्य व्यावसायिक वाहन शामिल है। यह होनी चाहिए कार्रवाई : समय से वाहनों का टैक्स जमा नहीं करने, फिटनेस और परमिट का नवीनीकरण नहीं कराने पर परिवहन विभाग को उन वाहनों का नोटिस जारी करना चाहिए। समयावधि में प्रपत्र पूरा नहीं करने पर परिवहन अधिकारी को पंजीयन निलंबित करने का अधिकार है। फिर भी परिवहन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

chat bot
आपका साथी