पूर्वांचल के पांच जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं, बोले सीएम - ट्रेस, टेस्‍ट एंड ट्रीट नीति कारगर

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के मात्र नौ नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 13 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 149 है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 05:34 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 05:34 PM (IST)
पूर्वांचल के पांच जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं, बोले सीएम - ट्रेस, टेस्‍ट एंड ट्रीट नीति कारगर
राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में उपयोगी सिद्ध हुई है।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार की ‘ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट’ नीति कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में उपयोगी सिद्ध हुई है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के मात्र नौ नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 13 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 149 है।

प्रदेश के अन्‍य जनपदों की भांति ही पूर्वांचल में बलिया, भदोही, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.7 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 1,88,931 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में सात करोड़ 96 लाख तीन हजार 552 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लक्षित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना टीकाकरण का सुरक्षा कवच निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में टीकाकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए पात्र लोगों का समय से टीकाकरण किया जाए। बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि राज्य में गत दिवस तक 11 करोड़ 17 लाख 34 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। यह संख्या प्रदेश की कुल पात्र आबादी के 60 प्रतिशत से अधिक है।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि केन्द्र व राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से प्रदेश में अब तक 490 ऑक्सीजन प्लाण्ट क्रियाशील हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने शेष ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना तेजी से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू, डायरिया, कॉलरा सहित विभिन्न विषाणुजनित व जीवाणुजनित बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में आशा वर्कर्स ने सराहनीय और प्रेरणास्पद कार्य किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की तरह ही आशा वर्कर्स को भी स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्मार्टफोन क्रय करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए फोन वितरण कार्यक्रम की तैयारी की जाए। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि त्योहारों का समय प्रारम्भ हो रहा है। इसके दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप लोगों को पर्यावरण प्रदूषण के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।

chat bot
आपका साथी