महामना की बगिया में गमकेगी पूर्वोत्तर राज्यों की खुशबू, टेक्नोलॉजी ग्राउंड में 23 से 26 नवंबर को आयोजित है 'उत्तर-पूर्व गंतव्य-2019'

सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय 23 से 26 नवंबर तक पूर्वोत्तर राज्यों की कला-संस्कृति और उत्सवी रंग में सराबोर नजर आएगा।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 07:30 AM (IST)
महामना की बगिया में गमकेगी पूर्वोत्तर राज्यों की खुशबू, टेक्नोलॉजी ग्राउंड में 23 से 26 नवंबर को आयोजित है 'उत्तर-पूर्व गंतव्य-2019'
महामना की बगिया में गमकेगी पूर्वोत्तर राज्यों की खुशबू, टेक्नोलॉजी ग्राउंड में 23 से 26 नवंबर को आयोजित है 'उत्तर-पूर्व गंतव्य-2019'

वाराणसी, जेएनएन। सर्व विद्या की राजधानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय 23 से 26 नवंबर तक पूर्वोत्तर राज्यों की कला-संस्कृति और उत्सवी रंग में सराबोर नजर आएगा। उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) की ओर से आइआइटी-बीएचयू स्थित टेक्नोलॉजी ग्राउंड में 'उत्तर-पूर्व गंतव्य-2019Ó का आयोजन किया जा रहा है। इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी सहित पूर्वोत्तर के आठों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सहमति प्रदान की है।

उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय के अधीन उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उत्तर-पूर्व गंतव्य-2019' का आयोजन पहली बार बनारस में हो रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर जहां खाका तैयार किया जा चुका है, वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चार दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर पूर्व के आठ राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा के हस्तशिल्प, वस्त्र एवं क्षेत्रीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही इन राज्यों की कला एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन भी किया जाएगा। आयोजन का मुख्य आकर्षण लाइव किचन होगा, जिसमें लोगों को उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों के व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

इस बारे में आइआइटी, बीएचयू के निदेश प्रो. प्रमोद कुमार जैन ने कहा कि कार्यक्रम की डिटेल मिलना अभी बाकी है। आयोजन के लिए संस्थान की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे संस्थान के छात्रों सहित पूर्वांचल के लोगों को उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को करीब से जानने व सीखने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी