वाराणसी में निजी हाथों में पूर्वोत्तर रेलवे का इंक्वायरी सेंटर, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जारी किया आनलाइन टेंडर

पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्राइवेट कर्मचारियों से मिलेगी।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 08:11 PM (IST)
वाराणसी में निजी हाथों में पूर्वोत्तर रेलवे का इंक्वायरी सेंटर, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जारी किया आनलाइन टेंडर
वाराणसी में निजी हाथों में पूर्वोत्तर रेलवे का इंक्वायरी सेंटर, पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने जारी किया आनलाइन टेंडर

वाराणसी [अनूप अग्रहरि]। रेलवे में कर्मचारियों की कमी कहें या यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा। अब पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्राइवेट कर्मचारियों से मिलेगी। पहले चरण में रेल प्रशासन ने वाराणसी मंडल के मंडुआडीह स्टेशन व वाराणसी सिटी स्टेशन सहित बी-1 ग्रेड के 14 स्टेशनों पर पूछताछ सेंटर को प्राइवेट एजेंसी को सौंपने की योजना बनाई है। इसके तहत टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकृत पोर्टल पर ब्यौरा अपलोड किया जा चुका है। 

तीन साल का ठेका

पूछताछ काउंटर चलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन प्राइवेट एजेंसियों को तीन साल का ठेका देगा। 1096 दिनों की अवधि के बाद रेल प्रशासन उनकी सेवा लेने पर विचार करेगा। आइआरपीएस के माध्यम से आनलाइन निविदा आमंत्रित की गई है। 19 फरवरी को टेंडर खोला जाएगा। 

कर्मचारियों की कमी बनी वजह

पूछताछ काउंटर को निजी हाथों में सौंपने के पीछे रेलवे में कर्मचारियों की बड़ी कमी मानी जा रही है। कर्मचारियों के तेजी से रिटायर होने के बाद रिक्त स्थानों की भरपाई चेकिंग स्टॉफ (टीसी) से की जाती थी। इसके चलते रेलवे का आय भी प्रभावित होने लगा था। लिहाजा, रेल प्रशासन ने इस समस्या से उबरने के लिए पूछताछ काउंटर को प्राइवेट एजेंसी के हवाले करने का निर्णय लिया है।

रिटायर कर्मचारियों के भरोसे वाराणसी जंक्शन की इंक्वायरी

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे उत्तर रेलवे प्रशासन ने बंद होने के मुहाने खड़ी वाराणसी जंक्शन की इंक्वायरी को रिटायर कर्मचारियों के भरोसे फिर से खड़ा कर दिया। रि- इंगेज स्कीम के तहत यहां आठ रिटायर्ड कर्मचारियों से ड्यूटी ली जा रही है। हालांकि मानिटरिंग करने के लिए यहां एक मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक पद के कर्मचारी को भी अटैच किया गया है।

वाराणसी मंडल के 14 स्टेशन

मंडुवाडीह, छपरा, बलिया, सीवान, मऊ, वाराणसी सिटी, बेल्थरा रोड, देवरिया सदर, गाजीपुर सिटी आजमगढ़, भटनी, इलाहाबाद सिटी, सलेमपुर एवं औडिहार के पूछताछ कार्यालय का टेंडर जारी किया गया है। 

मंडुआडीह स्टेशन

- 02 पूछताछ काउंटर 

- 15 हजार यात्रियों का दबाव

- 69 ट्रेनें यहां से गुजरती है

- 13 ट्रेनें यहां से बनकर चलती है

वाराणसी सिटी स्टेशन

- 01 पूछताछ काउंटर 

- 08 हजार यात्रियों का दबाव

- 45 ट्रेनें यहां से गुजरती है

- 13 ट्रेनें यहां से बनकर चलती है

chat bot
आपका साथी