उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का नामांकन होगा ऑनलाइन, कालेज के बाहर प्रचार की अनुमति नहीं

उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का नामांकन ऑनलाइन होगा। यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी डॉ मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना का मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही चुनाव हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 02:18 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:37 PM (IST)
उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का नामांकन होगा ऑनलाइन, कालेज के बाहर प्रचार की अनुमति नहीं
उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का नामांकन ऑनलाइन होगा।

वाराणसी, जेएनएन। उदय प्रताप महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव का नामांकन ऑनलाइन होगा। यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी डॉ मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना का मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही चुनाव हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। चुनाव हेल्पलाइन नंबर 8953251877 पर छात्र सुबह दस से शाम चार बजे के बीच अपना सुझाव, शिकायत, सहायता के लिए फोन कर सकते है। कोरोना के मद्देनजर इस बार 25 बूथ बनाए गए है। 25 में से एक पिंक बूथ होगा। पिंक बूथ पर छात्राएं अपना मतदान करेंगी। पिंक बूथ पर सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। चुनाव में किसी प्रकार का हुड़दंग ना हो इसके लिए परिसर में 22 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार कॉलेज परिसर के बाहर चुनाव संबंधित किसी प्रकार की गतिविधि की अनुमति नहीं है।

chat bot
आपका साथी