वाराणसी में मृतक के परिजन नहीं, अब विभागीय अधिकारी स्‍वयं बनवाएंगे डेथ स‍र्टिफ‍िकेट

जिले से पूर्व में एक रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी लेकिन शासनादेश में संशोधन के बाद दोबारा पंचायत चुनाव के पश्‍चात यानी 30 दिन के अंदर कोविड हुई मौत के मामले में आनलाइन रिपोर्ट भेजी जानी है।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 12:21 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 12:21 PM (IST)
वाराणसी में मृतक के परिजन नहीं, अब विभागीय अधिकारी स्‍वयं बनवाएंगे डेथ स‍र्टिफ‍िकेट
बहुतायत विभागों ने इस बाबत रिपोर्ट दे दी है तो कुछ डेथ सर्टिफ‍िकेट के कारण रिपोर्ट नहीं दी है।

वाराणसी, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटीरत कर्मचारियों की कोविड से हुई मौत पर 30 लाख रुपये परिजनों को अनुग्रह रा‍श‍ि दिए जाने का निर्णय प्रदेश सरकार की ओर से लिए गए हैं। जिले से पूर्व में एक रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी लेकिन शासनादेश में संशोधन के बाद दोबारा पंचायत चुनाव के पश्‍चात यानी 30 दिन के अंदर कोविड हुई मौत के मामले में आनलाइन रिपोर्ट भेजी जानी है। बहुतायत विभागों ने इस बाबत रिपोर्ट दे दी है तो कुछ डेथ सर्टिफ‍िकेट के कारण रिपोर्ट नहीं दी है। इनका आरोप है कि परिजनों को जानकारी दी गई है, अभी तक रिपोर्ट मिली नहीं है। दूसरी तरफ परिजन डेथ सर्टिफ‍िकेट जारी कराने को लेकर विभागों को चक्‍कर काटे रहे हैं। एक शिकायत पर डीएम ने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि दस्‍तावेज के आधार पर विभाग स्‍वयं डेथ सर्टिफ‍िकेट बनवाए।

मृतक के परिजनों को अनावश्‍यक परेशान न किया जाए। इसी लापरवाही के मामले में सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग व पीडब्‍ल्‍यूडी को नोटिस देकर स्‍पष्‍टीकरण मांगा है।जिले में पंचायत चुनाव के दौरान कोविड संक्रमण से 35 कर्मचारियों की मौत की रिपोर्ट पहले शासन को भेजी गई थी लेकिन इसमें 30 दिन के समय शासन की ओर दिए जाने के बाद इसमें मृतक चार और कर्मियों को जोड़ा गया है। अब संख्या 39 हो चुकी है। इसमें से शिक्षा समेत अन्य विभाग के कर्मचारी हैं। सभी आवेदन आनलाइन भेजे जाने हैं। शासन ने वाराणसी मंडल के लिए अलग से अधिकारी नियुक्‍त किया है। आवेदन की जांच के बाद ही अनुग्रह राशि जारी किए जाएंगे।

आश्रितों को नौकरी देने का पहले ही निर्देश

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान हुई मौत के मामले में आश्रितों को तत्काल नौकरी देने के कागजी कार्रवाई पूरी की जाए। इस बाबत विभागाध्यक्षो को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ विभागों में इस प्रक्रिया को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।

कोविड से इन विभागों के अफसरों, शिक्षकों व कर्मियों की हुई मौत

--श्याम शंकर तिवारी- सहायक अध्यापक, सरस्वती इंटर कालेज सुडिया

--पवन प्रकाश श्रीवास्तव - प्रधानाध्यापक - विकास खंड चोलापुर

--शिवादित्य चौबे-- सहायक अध्यापक विकास खंड चोलापुर

--विनोद कुमार मौर्या--अवर अभियंता मूसा खांड बांध प्रंखड वाराणसी

--संतोष कुमार सिंह - प्रवक्ता, उदय प्रताप इंटर कालेज

--रविशंकर पांडेय - सहायक अध्यापक, डीएवी इंटर कालेज

--अरुण कुमार मिश्र- परिचारक - जय नारायण इंटर कालेज

-- सुशील कुमार श्रीवास्तव

- प्रवक्ता- महाबोधि इंटर कालेज

- विजय कुमार जैसर- सहायक अध्यापक विकास खंड चोलापुर

--दिनेश वर्मा - सहायक अध्यापक विकास खंड पिंडरा

--शंकर प्रसाद - प्रधानाध्यापक -प्राथमिक पाठशाला औढ़े काशी विद्यापीठ

-सुरेश चंद्र पांडेय --सहायक अध्यापक - कंपोजिट विद्यायल अलाउद्दीनपुर काशी विद्यापीठ

--प्रतिभा रानी--सहायक अध्यापक - संविलियिन विद्यालय अमरपटटी चिरईगांव

--अनंत कुमार राय, सहायक अध्यापक, प्राथमिक पाठशाला जोल्हा भेलूपुर

- द्वारिका सिंह, चपरासी प्राथमिक कन्या विद्यालय चितईपुर

-प्रमोद कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक मानव शिक्षण संस्थान ललिताघाट

-सुनील कुमार चक्रवाल, सहायक अध्यापक, प्राथमिक पाठशाला बिहड़ा

-सुनीता देवी, सहायक अध्यापक प्राथमिक पाठशाला सेवापुरी

-महेंद्र नाथ यादव, सहायक अध्यापक सेवापुरी--राजेश कुमार, सहायक अध्यापक सेवापुरी--गिरिश चंद्र श्रीवास्तव, आशुलिपिक बीएसए कार्यालय

--बिरजू कुमार गौड़, सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा विभाग बड़ागांव

--अजय कुमार सिंह- शिक्षा मित्र, प्राथमिक पा. नोनियापुर बड़ागांव--बैकुण्ठ नाथ चतुर्वेदी- अनुचर उच्च प्राथमिक पा. सिसवां बड़ागांव

-भोलेंद्र कुमार - वरिष्ठ सहायक अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्यालय

-नरेश - बेलदार, अधीक्षण अभियंता निर्माण लोनिवि

-जगधारी - बेलदार, अधीक्षण अभियंता निर्माण लोनिवि

-लुजई- बेलदार अधीक्षण अभियंता निर्माण लोनिवि

- राजीव रत्न सोनी- लेखाकार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग

-बबिता सिंह - प्रधान सहायक अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई वृत्त पीडब्ल्यूडी

-श्रीनिवास राम निरीक्षक रेशम -उप निदेशक रेशम कार्यालय

-विजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक जूनियर हा.स्कूल खरगीपुर चिरईगांव

-शिवजी यादव- पत्रवाहक जिला पूर्ति कार्यालय

-पंकज लाल श्रीवास्तव - प्रयोगशाला सहायक , बलदेव पीजी कालेज

-सतीश कुमार - विद्युत सुरक्षा अधिकारी, एडी कार्यालय विद्युत सुरक्षा

-रामकृत राम-चौकीदार वन संरक्षण कार्यालय वाराणसी

ज्योति श्रीवास्तव - प्रधान सहायक अधीक्षण अभियंता 44 वृत्त पीडब्ल्यूडी

-बनवारी- बेलदार, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग-नेताराम- चौकीदार अधीक्षण अभियंता लोनिवि

chat bot
आपका साथी