निर्मल अविरल गंगा : वाराणसी में जगाई अविरल गंगा की अलख, ली गई शपथ

सोमवार का दिन मां गंगा के लिए सुखकारी दिन रहा। नमामि गंगे नगर निगम वन विभाग सीआरपीएफ गंगा टास्क फोर्स नेहरू युवा केंद्र सामाजिक सुजन संस्था बेस इंडिया ने उत्तरवाहिनी मां गंगा के तट की साफ - सफाई की।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 02:25 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 02:25 PM (IST)
निर्मल अविरल गंगा : वाराणसी में जगाई अविरल गंगा की अलख, ली गई शपथ
काशी में सोमवार का दिन मां गंगा के लिए सुखकारी दिन रहा।

वाराणसी, जेएनएन। सोमवार मां गंगा के लिए सुखकारी दिन रहा। नमामि गंगे, नगर निगम, वन विभाग, सीआरपीएफ, गंगा टास्क फोर्स, नेहरू युवा केंद्र, सामाजिक सुजन संस्था, बेस इंडिया ने उत्तरवाहिनी मां गंगा के तट की साफ - सफाई की। इस दौरान सुबह सभी घाटों पर स्वच्छता अभियान चला। घाटों के कोने-कोने को साफ किया गया। जिलाधिकारी वाराणसी के आवाह्न पर जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आयोजित बृहद स्वच्छता अभियान में गंगा स्वच्छता की सभी ने शपथ ली।

इस दौरान पतित पावनी मां गंगा के लिए हजारों संकल्पबद्ध हुए। नमामि गंगे की टीम ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की तलहटी साफ की। गंगा मैया की जय के बीच संयोजक राजेश शुक्ला के नेतृत्व में टीम की महिला और पुरुष सदस्यों ने उत्साह पूर्वक गंगा में पड़ी पॉलिथीन, कपड़े, तस्वीरें व अन्य गंगा को प्रदूषित कर रही सामग्रियों को कूड़ेदान तक पहुंचाया।" सबका साथ हो, गंगा साफ हो" के नारे संग प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील भी की। प्रभागीय वनाधिकारी महावीर कौजलगी की अगुवाई में नमामि गंगे दिल्ली के रिसर्च ऑफिसर नीरज गहलावत, अपर नगर आयुक्त देवी प्रसाद, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह, सीआरपीएफ के कमांडेंट उमेश कुमार और राजेश पांडेय, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने वाली सोनी चौरसिया, सामाजिक सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह, बेस इंडिया के निदेशक डॉ. राजेश श्रीवास्तव, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी निखिल गुप्ता ऐश्वर्या मिश्रा, गंगा प्रहरी दर्शन निशाद, गंगा टास्क फोर्स के अधिकारी सुभाष चंद्र ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता की।

नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा सफाई अभियान हेतु युवाओं और माताओं- बहनों का उत्साह गंगा के लिए बड़ा लाभकारी है। स्वच्छता की प्रतिबद्धता हेतु संकल्प , साफ- सफाई और जागरूकता से अपनी गंगा नित निर्मलीकरण की ओर अग्रसर होगीं। 84 घाटों पर हुए आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा से सबको जोड़ना है। गंगा स्वच्छता हेतु जन सहभागिता बहुत जरूरी है। आयोजन में नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) टीम से महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, महानगर सह संयोजक रामप्रकाश जायसवाल, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू, विकास तिवारी, सारिका सिन्हा, रंजीता गुप्ता, प्रज्वल गुप्ता, अमित यादव, हर्षा नथानी, सोनाली यादव, दीपक सिंह, हरिओम सिंह, अमन सिंह,चंदन सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी