National Girl's Day : बालिकाओं ने भरी उड़ान, सात कालेजों की दो हजार छात्राओं ने लिया हिस्सा

जिला प्रशासन एवं महिला महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 10:30 PM (IST)
National Girl's Day : बालिकाओं ने भरी उड़ान, सात कालेजों की दो हजार छात्राओं ने लिया हिस्सा
National Girl's Day : बालिकाओं ने भरी उड़ान, सात कालेजों की दो हजार छात्राओं ने लिया हिस्सा

वाराणसी, जेएनएन। जिला प्रशासन एवं महिला महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को सिगरा स्टेडियम में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें सात कालेजों की लगभग दो हजार छात्राओं ने हिस्सा लिया। इनमें खेलकूद के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग, लेखन और चित्रकला की प्रतियोगिता हुई।

जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार विभाग के स्लम एरिया के पांच माताओं को सम्मान पत्र और बेटी किट दी जिन्हें एक जनवरी 2020 के बाद बेटी हुई है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलूू मिश्रा को बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया। विशिष्ट अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आए खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। राजघाट के स्लम एरिया की बालिकाओं ने आकर्षक सांस्कृतिक व योग कार्यक्रम गंगा केशरी की अगुवाई में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक महिला कल्याण विभाग प्रवीण कुमार त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, शिशिर श्रीवास्तव, प्रीतेश तिवारी, नीरज शर्मा, निरूपमा सिंह, नम्रता श्रीवास्तव, वर्तिका, श्वेता, संगीता, अंकिता व रेखा श्रीवास्तव मौजूद थी।

खेल परिणाम

-100 मीटर दौड़ में आरुषी श्रीवास्तव प्रथम, प्रति पाल द्वितीय व नेहा मिश्रा तृतीय रहीं।

-200 मीटर दौड़ में प्रीति पाल, स्वर्णिका रावत व आर्या चौधरी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं।

-400 मीटर दौड़ में नेहा मिश्रा पहले, आर्या चौधरी दूसरे व ब्यूटी चौहान तीसरे स्थान पर रहीं।

-लंबी कूद में आयुषी श्रीवास्तव प्रथम, वैशाली द्वितीय व एकांशी तृतीय रहीं।

-गोला फेंक में एस. राय प्रथम, अलका सिंह द्वितीय व वंदना यादव तृतीय रहीं।

-चित्रकला में  कल्पना पहले, नौशीन अहमद दूसरे व शबीना परवीन तीसरे स्थान पर रहीं।

-लेखन में साजिया रहमान प्रथम, पूजा द्वितीय व मुस्कान जायसवाल तृतीय रहीं। 

इस स्कूलों की रही भागीदारी

राजकीय बालिका इंटर कालेज, गुरुनानक खालसा इंटर कालेज, आर्य महिला इंटर कालेज, बसंन्त कन्या इंटर कालेज, काशी विद्यापीठ चंद्रशेखर आजाद विद्यालय, स्वामी राघवानंद इंटर कालेज व न्यू मेमोरियल स्कूल।

chat bot
आपका साथी