मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ ने बलिया के आभूषण व्यवसायी काे उठाया, लूट के गहनों के बरादगी के लिए छापेमारी

एक सप्ताह पूर्व मुंबई में महिला की हत्या कर लूटे गये सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ की टीम की छापेमारी जारी है। टीम ने लूट के जेवरात खरीदने वाले दुकानदारों की तलाश में जुट गई है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:51 PM (IST)
मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ ने बलिया के आभूषण व्यवसायी काे उठाया, लूट के गहनों के बरादगी के लिए छापेमारी
लूटे गये सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ की टीम की छापेमारी जारी है।

बलिया, जागरण संवाददाता। एक सप्ताह पूर्व मुंबई में महिला की हत्या कर लूटे गये सोने-चांदी के आभूषणों की बरामदगी को क्राइम ब्रांच व एसटीएफ की टीम की छापेमारी जारी है। टीम ने लूट के जेवरात खरीदने वाले दुकानदारों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की जांच में इन घटना में शामिल तीनों आरोपितों ने लूट के गहनों को कई दुकानदारों के यहां बेचा था। टीम ने बुधवार शहर के लक्ष्मी मार्केट से एक आभूषण कारोबारी को उठा लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित दुकानदार से कोतवाली में पूछताछ कर रही है।

मुंबई के भयेंदर थाना क्षेत्र के भोला नगर झोपड़पट्टी निवासी सुमन की 21 जुलाई को हत्या कर उसके घर में मौजूद आभूषण, नकदी व अन्य सामानों को लूट लिया। महिला की हत्या के बाद लूटेरे महिला के जेवरात, 38 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक, बैंक पासबुक आदि सामान साथ लेकर फरार हो गये। भयेंदर थाने में केस दर्ज कर जांच में जुटी मुंबई पुलिस ने एसटीएफ वाराणसी की मदद से मंगलवर को हत्या कर लूट को अंजाम देने वाले बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के पकहां गलाफपुर निवासी सोनू चौहान, उसी गांव मुन्नी पत्नी लाला वर्मा तथा सहतवार थाना क्षेत्र के कुसौरी कलां निवासी सुधीर चौहान को लूट के कुछ सामान समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सुमन की हत्या के बाद लूटे गये सोने-चांदी के गहनों को लक्ष्मी मार्केट के दुकानदारों के यहां बेचा हैं। इस आधार पर एसटीएफ व मुम्बई पुलिस के जवानों ने एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया। अभी भी इस टीम के निशाने पर कई दुकानदार है।

झाड़ी में घायल अवस्था में मिला युवक

रसड़ा नगर के छितौनी रेलवे क्रासिंग के समीप पश्चिम दिशा में बुधवार की सुबह रेलवे लाइन के समीप झाड़ी में संदिग्ध हालत में एक युवक मिला। वह बेहोश था। अर्द्धनग्न अवस्था में मिलने से मामला संदिग्ध बना है। पुलिस ने युवक को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। उसकी पहचान शैलेंद्र मसीह पुत्र कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा के रूप में हुई। सुबह रेल पटरी के रास्ते गांव के लोग जा रहे थे। झाड़ियों में युवक को देख आवक हो गए। लोगों ने उसे झाड़ी से बाहर निकाला। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे। उसका एक हाथ भी जख्मी था। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल भेजवाया। युवक ट्रेन के सामने आकर घायल हुआ या उसे किसी ने मारकर झाड़ियों में फेंक दिया, इस पर कयास लगाते रहे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोतवाल नागेश उपाध्याय ने बताया कि युवक के होश में आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी