मऊ सदर विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी 22 जून को, वारंट बी कियाजारी

मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि के दुरुपयोग करने का आरोप है। विधायक निधि के दुरुपयोग कर धोखाधड़ी के सरायलखंसी थाने के एक मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फारूक इनाम सिद्दीकी ने बांदा जेल से अदालत में पेश करने के लिए वारंट बी जारी किया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:04 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:04 PM (IST)
मऊ सदर विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में मुख्तार अंसारी की पेशी 22 जून को,  वारंट बी कियाजारी
विधायक मुखतार अंसारी की पेशी सीजेएम की अदालत में मंगलवार को हो सकती है।

मऊ, जेएनएन। सदर विधायक मुख्तार अंसारी पर विधायक निधि के दुरुपयोग करने का आरोप है। विधायक निधि के दुरुपयोग कर धोखाधड़ी के सरायलखंसी थाने के एक मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फारूक इनाम सिद्दीकी ने बांदा जेल से अदालत में पेश करने के लिए वारंट बी जारी किया है। इसमें विधायक की पेशी सीजेएम की अदालत में मंगलवार को हो सकती है।

सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां स्थित बैजनाथ यादव पूर्व प्रधान के विद्यालय को विधायक निधि से मानक के विपरीत अवैध तरीके से सदर विधायक ने धन उपलब्ध कराया था। इस मामले में धोखाधड़ी व षडयंत्र का मामला पंजीकृत किया गया है। इसी मामले की विवेचना कोतवाली के इंसपेक्टर डीके श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस मामले में मुख्तार अंसारी का ज्यूडिशियल रिमांड बनवाने के लिए बांदा जेल से उन्हें यहां लाने के लिए विवेचक ने अदालत में आवेदन किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को यहां लाने के लिए वारंट बी जारी कर पेशी के लिए 22 जून मंगलवार की तारीख नियत की है।

मऊ में की गई कार्रवाई

- 56 लोगों पर लग चुका हैं गैंगस्टर

- गिरोह से जुड़े 76 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

- 68 लाख के नगरपालिका स्टैंड का टेंडर निरस्त

- 06 ठेकेदारों का चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त - गिरोह के मछली माफिया की 8.17 करोड़ की संपत्ति कुर्क

- भू-माफिया की 60 लाख की संपत्ति जब्त

- कोयला माफिया के 5.5 करोड़ के भूखंड व शापिंग माल व एक करोड़ के वाहन जब्त

- मुख्तार अंसारी के बेटों के नाम दर्ज 24 करोड़ की जमीन जब्त- वसूली माफिया के 6.62 करोड़ की संपत्ति जब्त

सफेदपोशों को चिह्नित किया जा रहा है

मुख्तार अंसारी गिरोह आइएस-191 से जुड़े ठेकेदारों सहित सफेदपोशों को चिह्नित किया जा रहा है। गिरोह से जुड़कर जिन लोगों ने अवैध संपत्ति अर्जित की है, उसे जब्त कानून के दायरे में जब्त किया जाएगा।

- सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक, मऊ।

chat bot
आपका साथी