काशी में माहिष्मती साम्राज्य की झलक, बाहुबली के महल में इस बार मां दुर्गा का सजेगा दरबार

वाराणसी में इस बार शारदीय नवरात्र पर भक्त काशी में माहिष्मती के महल को देख सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 06:15 AM (IST)
काशी में माहिष्मती साम्राज्य की झलक, बाहुबली के महल में इस बार मां दुर्गा का सजेगा दरबार
काशी में माहिष्मती साम्राज्य की झलक, बाहुबली के महल में इस बार मां दुर्गा का सजेगा दरबार

वाराणसी : इस बार शारदीय नवरात्र में काशी आने वाले श्रद्धालुओं और आम लोगों की आंखें उस समय फटी रह जाएंगी जब वह बाहुबली का भव्य राजमहल और दरबार साक्षात देखेंगे। अभी तक लोगों ने इस दरबार को केवल फिल्म में देखा है, अब उस दरबार को पास से लगभग एक सप्ताह तक देख सकेंगे। इस दौरान सेल्फी लेने वालों के लिए एक अलग अनुभव होगा। कह सकते हैं उनकी तो बल्ले बल्ले हो जाएगी।

लहुराबीर में हथुआ मार्केट के विशाल प्रांगण में प्रीमियर ब्वायज क्लब के तत्वावधान में इसका निर्माण कार्य एक अगस्त से शुरू हो गया है। 10 अक्टूबर तक इसको पूरा करने का लक्ष्य है। बाहुबली के दरबार को भव्य बनाने के लिए कोलकाता से आठ ट्रक में विशेष सामान मंगाया गया है। मुख्य महल की ऊंचाई 100 फीट होगी जबकि लंबाई 200 फीट और चौड़ाई 60 फीट होगी। पूरा महल 10 मजबूत खंभों पर टिका होगा, उसकी मजबूती के लिए 1400 बांस का प्रयोग किया जा रहा है जिसकी लंबाई कम से कम 15 फीट है।

राजमहल के दरबार की भव्यता में कोई कमी न रह जाए उसके लिए 30 हजार मीटर से अधिक कई तरह के कपड़े इस्तेमाल किए जाएंगे। मुख्य दरबार को जमीन से चार फीट ऊंचा बनाया जा रहा है। इसमें लगभग 80 फीट ऊपर से भारत माता की भव्य प्रतिमा अवतरित होगी। उसके नीचे सैनिकों और किसानों की विद्युत चालित झांकी होगी, जो भारत की वास्तविक पहचान कराएगी। भारत माता की प्रतिमा के बगल में दुर्गा देवी की भव्य प्रतिमा विराजमान होंगी। पंडाल के आसपास आकर्षक विद्युत सजावट भी कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी