Mukhtar Ansari के परिजनों का खंगाला जा रहा बैंक खाता, लेन-देन सहित तमाम गतिविधियों पर नजर

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी उसकी पत्नी व बेटों सहित अन्य परिजन एवं रिश्तेदारों के अब बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 08:19 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 09:42 AM (IST)
Mukhtar Ansari के परिजनों का खंगाला जा रहा बैंक खाता, लेन-देन सहित तमाम गतिविधियों पर नजर
Mukhtar Ansari के परिजनों का खंगाला जा रहा बैंक खाता, लेन-देन सहित तमाम गतिविधियों पर नजर

गाजीपुर, जेएनएन। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी व बेटों सहित अन्य परिजन एवं रिश्तेदारों के अब बैंक खाते खंगाले जा रहे हैं। शासन का निर्देश मिलने के बाद संबंधित बैंक अपनी-अपनी शाखाओं से लेन-देन का लेखाजोखा निकालना शुरू कर दिए हैं। उनके खातों से लेन-देन, आय सब पर शासन की नजर है। शासन की सख्ती के बाद संबंधितों में खलबली मची हुई है। वहीं कार्रवाई की डर से बहुत से लोग भूमिगत हो गए हैं।

मुख्तार अंसारी व उनके करीबियों पर शासन की सख्ती बढ़ती जा रही है। इनके खिलाफ चौतरफा शिकंजा कसा जा रहा है। उनके अवैध निर्माण, अवैध कब्जा आदि पर कार्रवाई के पश्चात अब बैंक खातों व इनके लेन-देन पर शिकंजा कसने का खाका तैयार किया जा रहा है। बैंक को पत्र जारी कर शासन ने पूरा विवरण मांगा है। इसके बाद ही बैंककर्मी भी सक्रिय हो गए हैं। जिसका-जिसका जिस-जिस बैंक में खाता है, उससे इनके संबंधियों के खाते की पूरी डिटेल, टर्नओवर और बैलेंसशीट मांगी गई है। शासन ने यह विवरण सिर्फ मुख्तार अंसारी, उसकी पत्नी व दोनों बेटो का ही नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्यों का भी मांगा है। इससे पहले जिले में उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने मुक्त करा दिया है। वहीं मुख्तार की पत्नी अफसा अंसारी व दो सालों पर गैंगेस्टर एक्ट में एलबीडब्ल्यू भी जारी किया गया है। मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास व उमर अंसारी के नाम से जिले में जमीन व मकान आदि को चिह्नित करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है।

एक लाइसेंस पर कई शस्त्र रखने का भी है आरोप

अब्बास अंसारी पर एक लाइसेंस पर कई शस्त्र रखने का आरोप लगा था। इस मामले में लखनऊ के महानगर कोतवाली में अब्बास के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ। यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ छापेमारी कर अब्बास अंसारी के दिल्ली के बसंत कुंज स्थित घर से कई देशी व विदेशी असलहे और हजारों कारतूस बरामद किए। इसमें इटली की डबल बैरल बंदूक, मेरठ से खरीदी गई यूएस मेक रिवॉल्वर, दिल्ली से खरीदी गई डबल बैरल गन, स्लोवेनिया से मंगवाई गई ङ्क्षसगल बैरल गन, लखनऊ से खरीदी गई साउथ कैटाफिल की मैगनम राइफल, सात अलग-अलग बोर के बैरल, आस्ट्रिया की तीन पिस्टल की बैरल, दो मैगजीन, एक लोडर व अलग-अलग बोर के चार हजार 331 कारतूस मिले थे। यूपी पुलिस सारे असलहे लखनऊ ले आई थी।

chat bot
आपका साथी