MLC चुनाव 2020 : वाराणसी में मतगणना के लिए लगेंगे 14 टेबल, तैयारी पूरी

विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर चुनाव लड़ रहे 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन दिसंबर को होगा। पहडिय़ा मंडी में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए शिक्षक वोटों की गिनती को 14 टेबल पर होगी।

By saurabh chakravartiEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:41 AM (IST)
MLC चुनाव 2020 : वाराणसी में मतगणना के लिए लगेंगे 14 टेबल, तैयारी पूरी
वाराणसी में मतदान सामग्री जमा कराते कर्मचारी

वाराणसी, जेएनएन। विधान परिषद वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक कोटे की सीट पर चुनाव लड़ रहे 32 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन दिसंबर को होगा। पहडिय़ा मंडी में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए शिक्षक वोटों की गिनती को 14 टेबल पर होगी। आरओ का टेबल अलग से होगा। यही व्यवस्था स्नातक के लिए भी की गई है।

डीएम ने किया बूथ व मतगणना स्थल का निरीक्षण

एआरओ व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सुबह मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज के मतदान केंद्र के बूथ देखने के बाद पहडिय़ा मंडी स्थित मतगणना हाल तथा स्ट्रांग रूम की व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों  को सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना अभिकर्ताओं के आने जाने के लिए अलग प्रवेश मार्ग सहित समुचित प्रकाश , पेयजल, खानपान तथा शौचालय आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कहा कि थर्मल स्कैनर से स्कैनिंग के पश्चात ही मतगणना अभिकर्ता, कैंडिडेट के एजेंट तथा अन्य प्रवेश की छूट दी जाए।

दो लाख स्नातक वोटरों में सिर्फ 82 हजार पहुंचे बूथ पर

एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक चुनाव में आठों जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। आरओ व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि स्नातक क्षेत्र में कुल दो लाख नौ हजार 754 वोटरों में से 82 हजार 498 वोटरों ने वोटिंग की। इस प्रकार स्नातक क्षेत्र में मतदान कुल 39.33 फीसद रहा। इसी प्रकार शिक्षक में 33 हजार 511 में से कुल 23 हजार 67 वोटरों ने मतदान में भाग लिया। वोटिंग का प्रतिशत 68.33 फीसद रहा। मीरजापुर में सर्वाधिक वोटिंग हुई। मीरजापुर में स्नातक 47.25 तो 77.35 शिक्षक वोटरों ने वोटिंग की। वहीं वाराणसी व बलिया में बहुत कम मतदान हुआ। वाराणसी जनपद में 32.44 फीसद स्नातक तो बलिया में सबसे कम 64.14 फीसद शिक्षकों ने वोटिंग की।

जिलों में वोटिंग की स्थिति

जिला          स्नातक          शिक्षक

वाराणसी       32.44           65.84

चंदौली         46.31          75.24

गाजीपुर         39.29          66:37

जौनपुर          37.11          71.99

मीरजापुर       47.25          77.35

भदोही          39.08          69.49

सोनभद्र        44.83          72.25

बलिया         44.03          64.14

chat bot
आपका साथी