Mission UP 2022 : डबल वैक्सीनेशन वाले ही चुनाव में बनेंगे प्रत्याशी और एजेंट, एहतियात बरतते हुए की गई है सतर्कता

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज हो गई हैं। डबल वैक्सीन लगवाने वाले ही चुनाव में प्रत्याशी व एजेंट बन सकेंगे। चुनाव को देखते हुए एहतियात व सतर्कता बरती जा रही है। कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:48 PM (IST)
Mission UP 2022 : डबल वैक्सीनेशन वाले ही चुनाव में बनेंगे प्रत्याशी और एजेंट, एहतियात बरतते हुए की गई है सतर्कता
डबल वैक्सीन लगवाने वाले ही चुनाव में प्रत्याशी व एजेंट बन सकेंगे।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां तेज हो गई हैं। डबल वैक्सीन लगवाने वाले ही चुनाव में प्रत्याशी व एजेंट बन सकेंगे। चुनाव को देखते हुए एहतियात व सतर्कता बरती जा रही है। कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर सभी एसडीएम व विभागाध्यक्षों से उनके यहां काम करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के डबल वैक्सीनेशन की रिपोर्ट आयोग ने मांगी है।

भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाती हैं। ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को देखते हुए भारत सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना आवश्यक है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों का वैक्सीनेशन निर्वाचन के पूर्व कराया जाना आवश्यक है। इस आशय का प्रमाण पत्र भी निर्वाचन आयोग को भेजा जाना है। इसको लेकर सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही चुनाव में प्रत्याशी व एजेंट तभी बनेंगे जब उनके जरिए डबल वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से कड़े निर्देश दिए गए हैं

कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से कड़े निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी, एजेंट व सभी अधिकारियों व कर्मियों को वैक्सीनेशन की डबल डोज लगाना अनिवार्य किया गया है।

-मनीष कुमार वर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारी।

चिकित्सा अधीक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम का शुभारंभ 22 नवंबर से होगा। शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में आयोजित शिविर में चिकित्सा अधीक्षकों को दो दिवसीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। यह ट्रेनर अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व वेक्टर बार्न के नोडल अधिकारी डाक्टर एसपी मिश्र तथा पाथ संस्था की जोनल कोआर्डिनेटर डाक्टर जसप्रीत कौर ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान फाइलेरिया के कारण, उसकी जांच और लक्षणों के बारे में बताया गया। जोनल कोआर्डिनेटर डाक्टर जसप्रीत कौर बताया कि अभियान 22 नवंबर से सात दिसंबर तक जौनपुर सहित 19 जिलों में एक साथ चलाया जाएगा। जिले की 85 फीसद जनसंख्या यानि 40 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है।

chat bot
आपका साथी