चौरी-चौरा एक्‍सप्रेस में छूटा बैग आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी चौकी प्रभारी ने परिजनों को लौटाया

चौरी - चौरा एक्सप्रेस से तीन महीने पूर्व बेल्थरा रोड से वाराणसी सिटी यात्रा कर रहे परिवार का बैग ट्रेन में छूट गया था। जिसे रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी चौकी प्रभारी ने परिवार वालो को बैग सुपुर्द कर दिया।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 04:44 PM (IST)
चौरी-चौरा एक्‍सप्रेस में छूटा बैग आरपीएफ इंस्पेक्टर और जीआरपी चौकी प्रभारी ने परिजनों को लौटाया
रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी चौकी प्रभारी ने परिवार वालो को बैग सुपुर्द कर दिया।

वाराणसी, जेएनएन। चौरी - चौरा एक्सप्रेस से तीन महीने पूर्व बेल्थरा रोड से वाराणसी सिटी यात्रा कर रहे परिवार का बैग ट्रेन में छूट गया था। जिसे रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी चौकी प्रभारी ने परिवार वालो को बैग सुपुर्द कर दिया।

दरअसल तीन महीने पूर्व चौरी चौरा से सफर कर रहे गुड्डी व उनके पति सुनील गुप्ता वाराणसी सिटी स्टेशन पर उतरे और उनका बैग ट्रेन में छूट गया था। स्कार्ट टीम ने बैग को आरपीएफ मंडुआडीह में जमा करा दिया था। कई महीना बीतने के बाद बैग लेने कोई नही आया तो आरपीएफ इंस्पेक्टर मंडुआडीह विवेक वर्मा ने बैग को जीआरपी चौकी प्रभारी बुद्धि सागर यादव को सुपुर्द कर दिया।

बैग में रखे मोबाइल के सहारे जीआरपी प्रभारी ने बैग मालिकान को ढूंंढ निकाला और उन्हें रविवार दोपहर को महिला के ससुर सुरेंद्र गुप्ता निवासी बहोरवा खुर्द थाना अमाव बलिया को सुपुर्द कर दिया बैग में लाखों रुपए के गहने समेत काफी समान मौजूद थे।

सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि हम लोगोंं ने बैग मिलने की उम्मीद तो छोड़ दी थी लेकिन जीआरपी चौकी प्रभारी मंडुआडीह का फ़ोन आया कि आप का बैग मिल गया तो काफी खुशी हुई। महिला गुड्डी के देवर कृष्णा नंद गुप्ता व ससुर सुरेंद्र गुप्ता ने आरपीएफ इंस्पेक्टर विवेक वर्मा व जीआरपी प्रभारी बुद्धि सागर यादव को धन्यवाद दिया। महिला गुड्डी के पति सुनील गुप्ता पानी वाले जहाज में पाइप लाइन बिछाने का काम करतेे है।

chat bot
आपका साथी