मीरजापुर पुलिस ने Mirzapur Web Series बनाने वाली टीम के तीन आरोपितों का पता किया ट्रेस

मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम का जनपद की पुलिस ने पता लगा लिया है। तीन आरोपियों के घर का नाम पता लेने के बाद टीम एक-दो दिन में मीरजापुर लौट आएगी। हालांकि अभी तक एक आरोपित भूमिल गोदवलिया का पता नही चल पाया है।

By Abhishek sharmaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:42 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:42 PM (IST)
मीरजापुर पुलिस ने Mirzapur Web Series बनाने वाली टीम के तीन आरोपितों का पता किया ट्रेस
मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम का जनपद की पुलिस ने पता लगा लिया है।

मीरजापुर, जेएनएन। मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम का जनपद की पुलिस ने पता लगा लिया है । तीन आरोपियों के घर का नाम पता लेने के बाद टीम एक-दो दिन में मीरजापुर लौट आएगी। हालांकि, अभी तक एक आरोपित भूमिल गोदवलिया का पता नही चल पाया है। 

मीरजापुर आने के बाद पुलिस समस्त आरोपियों को लीगल नोटिस भेज कर उनको पूछताछ के लिए मीरजापुर बुलाने का काम करेगी। मुंबई के डिप्टी कमिश्नर क्राइम अकबर पठान से शुक्रवार की शाम वेब सीरीज की टीम से पूछताछ करने के लिए अनुमति मिलने के बाद पुलिस बांद्रा इलाके में आरोपितों के नाम और घर का पता लगाने के लिए पहुंची।

खार थाने से संबंधित आरोपित फरहान अख्तर ,प्रोड्यूसर रितेश साधवानी व अमेजन कंपनी का नाम पता तो चल गया, लेकिन चौथे आरोपित भूमिल गोद वालिया का नाम पता नहीं लगने पर टीम ने उसे अभी लंबित मामले में रखा है। पुलिस उसका नाम पता पता लगाने का प्रयास कर रही है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि सारे आरोपियों का नाम पता चल गया है ।सभी को नोटिस के माध्यम से मीरजापुर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।  पुलिस आगे की कार्रवाई अब मीरजापुर जनपद से होगी।  इसके लिए एक-दो दिन में टीम मुंबई से मीरजापुर के लिए रवाना होगी

chat bot
आपका साथी