मीरजापुर की बेटी व काशी की बहू निधि ने कामन वेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप कनाडा में जीता रजत पदक

मेडल क्वीन के नाम से मशहूर व विश्व में अपनी पहचान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल ने एक बार फिर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 10:11 PM (IST)
मीरजापुर की बेटी व काशी की बहू निधि ने कामन वेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप कनाडा में जीता रजत पदक
मीरजापुर की बेटी व काशी की बहू निधि ने कामन वेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप कनाडा में जीता रजत पदक

मीरजापुर, जेएनएन। मेडल क्वीन के नाम से मशहूर व विश्व में अपनी पहचान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी निधि सिंह पटेल ने एक बार फिर विश्व में भारत का गौरव बढ़ाया है। कनाडा के सेंट जोंस न्यू फाउंडलैंड लैब्राडोर में 15 से 21 सितंबर के बीच चल रहे अंतरराष्ट्रीय कामन वेल्थ पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 में भाग लेकर भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए जिले की बेटी व काशी की बहू ने रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया है।

निधि पटेल ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में 90 किलो वजन उठाकर देश के लिए रजत पदक जीता। वहीं प्रतिद्वंदी कनाडा की खिलाड़ी ने कड़े मुकाबले में 92.5 किलो ग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। निधि को इस मुकाम पर पहुंचाने का गुरु मंत्र देने वाले कोच कमलापति त्रिपाठी ने जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले व देश के लिए गौरव की बात है लेकिन सरकार की अनदेखी से मनोबल गिरा है।

गलती से स्वर्ण पदक से चुक गईं निधि

अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी निधि पटेल एक बार फिर देश के लिए गोल्ड मेडल ला सकती थी लेकिन टीम मैनेजमेंट की गलती से स्वर्ण पदक से चूक गईं। पहले राउंड में 80 किग्रा व दूसरे राउंड में 90 किग्रा वजन उठाया लेकिन तीसरे राउंड में मैनेजमेंट की गलती से उठाने का मौका न मिलने से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं नहीं तो गोल्ड मेडल भारत की झोली में होता।

chat bot
आपका साथी