श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क, ऑन लाइन करा सकेंगे टिकट बुक

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी। श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर सीधे विभिन्न सुविधाओं के वाले टिकट आनलाइन टिकट बुक करा

By Saurabh ChakravartyEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 09:31 PM (IST)
श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क, ऑन लाइन करा सकेंगे टिकट बुक
श्रद्धालुओं को रेल राज्यमंत्री ने समर्पित किया हेल्प डेस्क, ऑन लाइन करा सकेंगे टिकट बुक

वाराणसी, जेएनएन। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने बुधवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी। कैंट रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट हेल्प डेस्क का फीता काटकर समर्पित किया। श्रद्धालु ट्रेन से उतरकर सीधे विभिन्न सुविधाओं के वाले टिकट आनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। उससे पूर्व कार्यकर्ताओं को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई।

रेल राज्यमंत्री 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस से दिन में 1.55 बजे कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम मुताबिक स्टेशन के मुख्य द्वार पर पहुंच स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा को अपनाने के लिए शपथ दिलाई। उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किए। उन्होंने दर्शन को आनलाइन पहला टिकट भी खरीदा। उनके स्वागत को इतनी भीड़ पहुंची थी, कि सुरक्षाकर्मी पसीना-पसीना हो गए। कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ पहुंचे थे। ऐसे में भारत माता की जय के जयकारे के बीच  बैंड बाजे की आवाज सुन यात्रियों के पैर ठिठक जा रहे थे। ऐसे में भीड़ सामान्य दिनों से दो गुनी हो गई थी। डीआरएम संजय त्रिपाठी, एडीआरएम रवि चतुर्वेदी, स्टेशन डायरेक्टर आनंद मोहन मौजूद रहे।   

chat bot
आपका साथी