जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भड़के प्रभारी मंत्री, अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

प्रभारी मंत्री हौज गांव में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने शहीद स्तंभ पर बने शिलापट पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के तहत लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 02:15 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 02:15 PM (IST)
जौनपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर भड़के प्रभारी मंत्री, अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश
सिरकोनी विकासखंड के हौज गांव में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सच जानने के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री।

जौनपुर, जेएनएन। सिरकोनी विकासखंड क्षेत्र के हौज गांव में गुरुवार की दोपहर प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी, मंत्री गिरीश यादव तथा विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह स्वास्थ्य विभाग की अनियमितता पर भड़क गए। नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएमओ आरके सिंह तथा अन्य जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई करने के र्निदेश दिए।

गुरुवार की दोपहर प्रभारी मंत्री हौज गांव में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने शहीद स्तंभ पर बने शिलापट पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के तहत लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान गर्मी और धूप में भारी संख्या में टीका लगवाने के लिए लगी लंबी कतार को देखकर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को ऑफलाइन टीकाकरण के लिए आदेशित किया। अतिरिक्त स्टाल लगाकर भारी भीड़ को जल्दी टीका लगाने के लिए आदेशित किया। उसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय के परिसर में दूसरे कक्ष में प्रधानमंत्री मात्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था।

वहां पहुंचने के बाद प्रभारी मंत्री, मंत्री गिरीश तथा विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह भड़क गए। स्टाल पर वर्ष 2020 में उक्त गांव के 24 लाभार्थियों का कार्ड बन कर रखा हुआ था। 2020 से अभी तक उक्त लाभार्थियों के पास कार्ड न पहुंचने की स्थिति में प्रभारी मंत्री ने मौजूद डिप्टी सीएमओ तथा सीडीओ पर कड़ी फटकार लगाना शुरू कर दिया। शाम तक उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला से स्वास्थ्य विभाग के अनियमितता के संबंध में रिपोर्ट मंगाई। उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उसके पश्चात उन्होंने शहीद स्मारक के पास स्थित पौधरोपण किया। तालाब के सुंदरीकरण के लिए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को आदेशित किया। इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, रामविलास पाल, सुभाष शुक्ला, ग्राम प्रधान चंदन चौहान, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी