मीरजापुर में ट्रक से कुचलकर दूधिया की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

सूचना पर पहुंचे सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक लालगंज हेमंत सिंह ने आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन स्वजन डीएम एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

By Abhishek SharmaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 12:18 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 12:18 PM (IST)
मीरजापुर में ट्रक से कुचलकर दूधिया की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
सडीएम लालगंज व सीओ उमाशंकर के आश्वासन पर जाम समाप्त हो गया।

मीरजापुर, जागरण संवाददाता। हलिया थाना क्षेत्र के ड्रमंडग़ंज बाजार के पास गुरुवार को ट्रक से कुचलकर दूधिया की मौत हो गई। हादसे से नाराज स्वजनों ने ग्रामीणों संग मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज व सीओ उमाशंकर के आश्वासन पर जाम समाप्त हो गया।

लहुरियादह गांव निवासी दूधिया दीनदयाल यादव 55 प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी घर से दूध बेचने के लिए ड्रमंडगंज बाजार निकले थे। वे सड़क पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे थे, मध्य प्रदेश की तरफ से आ रही बस को रोका, बस रूकने के बावजूद ड्रमंडगंज के लिए परिचालक ने दूधिया को बैठाने से इंकार कर दिया । बस जैसे ही आगे बढ़ी कि पीछे से तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रक की चपेट आने से दूधिया दीनदयाल यादव की मौके पर मौत हो गई। दूधिया की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

ट्रक चालक घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर ट्रक को सड़क पर खड़ा कर भाग निकला। घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक लालगंज हेमंत सिंह ने आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन स्वजन डीएम, एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम लालगंज विजय नारायण सिंह, सीओ उमाशंकर सिंह व प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता ने स्वजनों को किसी तरह से समझा बुझाकर आर्थिक सहायता दिलाने व ट्रक चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए तीन घण्टे बाद जाम को समाप्त करा दिया।

हादसे के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम विजय नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी को मुख्यमंत्री कल्याण बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी। मृतक के तीन पुत्र हैं तीनों विवाहित हैं। मृतक के पास पांच बिस्वा जमीन थी और दूध बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।

chat bot
आपका साथी